पाकिस्तान कोर्ट का फैसला, अगर पहले हो जाए परवेज मुशर्रफ की मौत तो शव चौराहे पर 3 दिन तक टांगा जाए

By भाषा | Updated: December 19, 2019 19:23 IST2019-12-19T19:23:29+5:302019-12-19T19:23:29+5:30

पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाने वाली तीन सदस्यीय पीठ के प्रमुख और पेशावर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ ने 167 पन्नों का विस्तृत फैसला लिखा है।

If Musharraf dies before sentencing, the body should be brought to Central Square and hanged for three days: Pakistan court | पाकिस्तान कोर्ट का फैसला, अगर पहले हो जाए परवेज मुशर्रफ की मौत तो शव चौराहे पर 3 दिन तक टांगा जाए

पाकिस्तान कोर्ट का फैसला, अगर पहले हो जाए परवेज मुशर्रफ की मौत तो शव चौराहे पर 3 दिन तक टांगा जाए

Highlights पाकिस्तान की विशेष अदालत ने परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है कोर्ट ने कहा फांसी दिये जाने से पहले मुशर्रफ की मौत होने पर भी पूर्व राष्ट्रपति को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।

पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को एक विस्तृत फैसले में मौत की सजा सुनाने वाली पाकिस्तान की विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि मुशर्रफ को फांसी दिये जाने से पहले उनकी मौत हो जाती है तो उनके शव को इस्लामाबाद के सेंट्रल स्क्वायर पर खींचकर लाया जाए और तीन दिन तक लटकाया जाए।

मंगलवार को मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाने वाली तीन सदस्यीय पीठ के प्रमुख और पेशावर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ ने 167 पन्नों का विस्तृत फैसला लिखा है। उन्होंने लिखा कि फांसी दिये जाने से पहले मुशर्रफ की मौत होने पर भी पूर्व राष्ट्रपति को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।

फैसले के अनुसार, ‘‘हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश देते हैं कि भगोड़े/दोषी को गिरफ्तार करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाए और सुनिश्चित करें कि कानून के हिसाब से सजा दी जाए। अगर वह मृत मिलते हैं तो उनकी लाश को इस्लामाबाद के डी चौक तक खींचकर लाया जाए तथा तीन दिन तक लटकाया जाए।’’

Web Title: If Musharraf dies before sentencing, the body should be brought to Central Square and hanged for three days: Pakistan court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे