श्रीलंका के पीएम का ट्वीट, लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाना भारत का आंतरिक मामला

By भाषा | Published: August 6, 2019 06:39 PM2019-08-06T18:39:34+5:302019-08-06T18:39:34+5:30

भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव संसद में पेश किया। चिर प्रतीक्षित मांग पूरा होने पर बौद्ध बहुल लेह शहर के लोगों ने खुशियां मनायी।

I understand Ladakh will finally become a Union Territory. With over 70% Buddhist it will be the first Indian state with a Buddhist majority. | श्रीलंका के पीएम का ट्वीट, लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाना भारत का आंतरिक मामला

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि आखिरकार लद्दाख भारतीय राज्य (केंद्रशासित क्षेत्र) बन जाएगा।

Highlightsविक्रमसिंघे ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लद्दाख और राज्य का पुनर्गठन भारत का आंतरिक मामला है।श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख आखिरकार भारतीय राज्य (केंद्रशासित क्षेत्र) बन जाएगा।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाना भारत का आंतरिक मामला है।

भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव संसद में पेश किया। चिर प्रतीक्षित मांग पूरा होने पर बौद्ध बहुल लेह शहर के लोगों ने खुशियां मनायी।

विक्रमसिंघे ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लद्दाख और राज्य का पुनर्गठन भारत का आंतरिक मामला है।’’ श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख आखिरकार भारतीय राज्य (केंद्रशासित क्षेत्र) बन जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि आखिरकार लद्दाख भारतीय राज्य (केंद्रशासित क्षेत्र) बन जाएगा। लद्दाख में 70 प्रतिशत बौद्ध आबादी है और बौद्ध बहुल यह पहला भारतीय राज्य होगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लद्दाख गए हैं और ‘‘यह वास्तव में शानदार यात्रा थी। ’’ श्रीलंका बौद्ध बहुल देश है । यहां 74 प्रतिशत नागरिक बौद्ध धर्म के हैं । भाषा आशीष दिलीप दिलीप

Web Title: I understand Ladakh will finally become a Union Territory. With over 70% Buddhist it will be the first Indian state with a Buddhist majority.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे