जानिए कौन हैं नसरीन सोतेदेह, क्यों मिली 148 कोड़ों और 38 साल जेल की सजा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2019 07:48 PM2019-03-13T19:48:03+5:302019-03-13T19:51:42+5:30

नसरीन सोतेदेह महिला अधिकारों और हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं की अगुवाई करती रही हैं...

Human rights lawyer Nasrin Sotoudeh jailed for 38 years in Iran | जानिए कौन हैं नसरीन सोतेदेह, क्यों मिली 148 कोड़ों और 38 साल जेल की सजा?

जानिए कौन हैं नसरीन सोतेदेह, क्यों मिली 148 कोड़ों और 38 साल जेल की सजा?

ईरान की मशहूर वकील नसरीन सोतेदेह 38 साल की जेल और 148 कोड़े लगाने की सजा मिली है। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मानवाधिकार वकील नसरीन सोतेदेह को यह सजा ईरान में विपक्षी कार्यकर्ताओं का केस लड़ने के आरोप में मिली है। इससे पहले नसरीन ने इस्लामिक रिपब्लिक की तरफ से महिलाओं के लिए बुर्का अनिवार्य किए जाने का विरोध करने वाली महिलाओं का केस लड़ा था।

इन महिलाओं ने बिना सिर ढके अपना वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। नसरीन के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को पिछले साल जून में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले, साल 2010 में नसरीन पर नसरीन पर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने, प्रोपेगैंडा करने के आरोप में जेल भेजा गया था। हालाँकि, नसरीन ने इन आरोपों से इनकार किया था। 5 साल की सजा काटने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।

नसरीन के पति रेजा खानदन (Reza Khandan) ने फेसबुक पर लिखा कि जेल की सजा और 148 कोड़ों की सजा बहुत कड़ी है। उन्होंने लिखा है कि नई सजा को मिलाकर 9 अलग-अलग मामलों 38 साल की सजा मिल चुकी है।

इस बीच एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरानी मानवाधिकार वकील को सजा देने के फैसले की निंदा की। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपने बयान में कहा, “नसरीन सोतेदेह ने अपना जीवन महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने और मौत की सजा के खिलाफ बोलने के लिए समर्पित किया है। यह पूरी तरह से अपमानजनक है कि ईरान के अधिकारी मानवाधिकारों के काम के लिए उन्हें दंडित कर रहे हैं।”

नसरीन को कई बड़े-बड़े मामलों की पैरवी करने के कारण यूरोपीय संसद साल 2012 में सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है।

 

Web Title: Human rights lawyer Nasrin Sotoudeh jailed for 38 years in Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे