हांगकांग ने निकोल किडमैन को पृथकवास से छूट दी

By भाषा | Updated: August 19, 2021 17:14 IST2021-08-19T17:14:34+5:302021-08-19T17:14:34+5:30

Hong Kong exempts Nicole Kidman from segregation | हांगकांग ने निकोल किडमैन को पृथकवास से छूट दी

हांगकांग ने निकोल किडमैन को पृथकवास से छूट दी

हांगकांग, 19 अगस्त (एपी) टी वी सीरीज की शूटिंग के वास्ते हांगकांग पहुंचने पर हालीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन को पृथक-वास से छूट संबंधी खबरों पर शहर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने किसी शख्स को ‘ निर्धारित पेशेवर कार्य’ को करने देने के लिए पृथक-वास से छूट दी। सरकार ने किडमैन का नाम लिये बगैर एक बयान में कहा, ‘‘ चर्चा में जो मामला है, उसे पृथक वास छूट के साथ हांगकांग की यात्रा की अनुमति इसलिए दी गयी है क्योंकि यह हांगकांग की अर्थव्यवस्था के जरूरी संचालन एवं विकास के लिए अहम था।’’ उसने कहा कि जिन लोगों को ऐसी छूट दी जाती है, उन्हें संक्रमण के खतरे को कम से कम करने के लिए रोग रोकथाम उपायों का पालन करना चाहिए एवं लोगों के संपर्क में नहीं आना चाहिए। किडमैन को इस सप्ताह हागकांग में देखा गया था। वह नये अमेजन प्राईम वीडियो सीरीज एक्सपैट्स की शूटिंग के लिए आस्ट्रेलिया के सिडनी से यहां आयीं। सिडनी में कोरोना वायरस का प्रकोप है। उन्हें ऐसे समय छूट दी गयी जब हांगकांग ने प्रवेश संबंधी पाबंदियां कड़ी कर दी हैं तथा अमेरिका जैसे अधिक जोखिम वाले देशों से आने वालों के लिए 21 दिनों का तथा मध्यम खतरे वाले देशों से पहुंचे यात्रियों का पूर्ण टीकाकरण होने पर 14 दिनों का पृथक-वास शुक्रवार से जरूरी कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong exempts Nicole Kidman from segregation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे