पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं, ईसाइयों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है : अमेरिकी सांसद

By भाषा | Updated: July 16, 2021 09:24 IST2021-07-16T09:24:26+5:302021-07-16T09:24:26+5:30

Hindus, Christians being forcibly converted in Sindh province of Pakistan: US lawmaker | पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं, ईसाइयों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है : अमेरिकी सांसद

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं, ईसाइयों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है : अमेरिकी सांसद

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 16 जुलाई अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने दावा किया है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं और ईसाइयों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन से क्षेत्र में अमेरिकी मदद सुनिश्चित करने को कहा है।

सांसद ब्रैड शरमन ने यूएसएड प्रशासक सामंथा पावर के साथ कांग्रेस की सुनवाई के दौरान श्रीलंका में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का मुद्दा भी उठाया। सुनवाई के दौरान शरमन ने कहा, ‘‘श्रीलंका के गृह युद्ध ने देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से को तबाह कर दिया है... मुझे आशा है कि पाकिस्तान के दक्षिण में स्थित सिंध में उन इलाकों तक हमलोग सहायता पहुंचाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप यह सुनिश्चित करेंगी कि क्षेत्र को अमेरिकी सहायता का उचित हिस्सा मिले, खासकर इसलिए क्योंकि वे हिंदू और ईसाई लड़कियों के गायब होने और उनके जबरन धर्म परिवर्तन से जूझ रहे हैं।’’ सामंथा पावर ने हालांकि शरमन द्वारा उठाए गए मुद्दे का सीधा जवाब नहीं दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindus, Christians being forcibly converted in Sindh province of Pakistan: US lawmaker

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे