लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक महिलाएं लिख रही नई इबारतः सिविज जज, सीनेटर और सहायक उप-निरीक्षक तक पहुंचीं

By भाषा | Updated: September 6, 2019 20:15 IST

जनवरी में सुमन पवन बोदानी पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सिविज जज बनी थीं। बोदानी सिंध के शहदादकोट इलाके की हैं और सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की प्रावीण्य सूची में उनका 54वां स्थान था।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले साल कोहली समुदाय की एक अन्य महिला कृष्णा कुमारी पाकिस्तान की पहली सीनेटर बनी थीं।पुष्पा ने 2018 में एएसआई पद के लिए आवेदन किया। उन्होंने इस साल जनवरी में लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा दी।

पाकिस्तान में सरकारी पदों पर नियुक्ति के मामले में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय, खासतौर से महिलाएं, लंबे समय से हाशिए पर थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

पुष्पा कुमारी इस बात का ताजा उदाहरण हैं कि हिंदू महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। अनुसूचित जाति के कोहली समुदाय से आने वाली 29 वर्षीय पुष्पा कुमारी ने सिंध में प्रांतीय प्रतियोगी परीक्षा पास की और पहली हिंदू महिला सहायक उप-निरीक्षक बन गईं।

इससे पहले जनवरी में सुमन पवन बोदानी पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू सिविज जज बनी थीं। बोदानी सिंध के शहदादकोट इलाके की हैं और सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की प्रावीण्य सूची में उनका 54वां स्थान था।

पिछले साल कोहली समुदाय की एक अन्य महिला कृष्णा कुमारी पाकिस्तान की पहली सीनेटर बनी थीं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, पुष्पा को सिंध पुलिस में शामिल किया गया है। हालांकि पुलिस में जाना उनका सपना नहीं था। उन्होंने 2014 में डॉव स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से 'क्रिटिकल केयर' में स्नातक किया और पिछले साल तक वह ट्रामा सेंटर की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में टेक्नालॉजिस्ट के पद पर कार्यरत थीं।

उन्होंने अपनी पसंद के बारे में समाचार पत्र को बताया, '‘चिकित्सा पेशे में कई हिंदू महिलाएं हैं। मैं कुछ अलग करना चाहती थी और इसलिए मैंने पुलिस के लिए लोक सेवा आयोग परीक्षा में शामिल होने का फैसला किया।'’

पुष्पा ने 2018 में एएसआई पद के लिए आवेदन किया। उन्होंने इस साल जनवरी में लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा दी। इस परीक्षा के बाद साक्षात्कार हुआ। इसके बाद दो सप्ताह पहले उन्होंने आखिरकार उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम देखा। पुष्पा के सपने यहीं खत्म नहीं होते।

उन्होंने समाचार पत्र को बताया, ‘‘अब मेरी योजना अपराध-विज्ञान में परा-स्नातक डिग्री हासिल करने की ही। मैं दूसरी परीक्षाएं भी देना चाहती हूं, खासतौर से अगर सिंध सरकार पुलिस उपाधीक्षक की पोस्ट की घोषणा करती है।’'

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पुलिस में शामिल होने से दूसरी लड़कियां और महिलाएं भी अपनी पसंद का करियर चुनने का साहस कर पाएंगी और हो सकता है कि वे पुलिस, सेना, वायुसेना और नौसेना में शामिल हों।’’ पुष्पा सिंध के मीरपुरखास जिले की हैं और मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखती हैं।

उनकी मां जनसंख्या कल्याण विभाग में काम करती हैं और उनके पिता किराने की दुकान चलाते हैं। इस दंपती के कुल पांच बच्चे हैं। पुष्पा की सफलता के बाद उनके दूसरे भाई बहन भी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

टॅग्स :पाकिस्तानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू