नेपाल के प्रधान न्यायाधीश के बीमार होने से प्रतिनिधि सभा को भंग किये जाने के मामले में सुनवाई टली

By भाषा | Published: June 7, 2021 10:31 PM2021-06-07T22:31:21+5:302021-06-07T22:31:21+5:30

Hearing postponed in the case of dissolution of the House of Representatives due to the illness of the Chief Justice of Nepal | नेपाल के प्रधान न्यायाधीश के बीमार होने से प्रतिनिधि सभा को भंग किये जाने के मामले में सुनवाई टली

नेपाल के प्रधान न्यायाधीश के बीमार होने से प्रतिनिधि सभा को भंग किये जाने के मामले में सुनवाई टली

काठमांडू, सात जून नेपाल में प्रतिनिधि सभा को भंग किये जाने के खिलाफ महत्वपूर्ण सुनवाई प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा के बीमार हो जाने के कारण बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। खबरों में सोमवार को यह जानकारी दी गई है।

‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के अनुसार, उच्चतम न्यायालय प्रशासन को सोमवार को न्यायमूर्ति राणा की बीमारी के बारे में बताया गया, जिसके बाद पीठ के अन्य न्यायाधीशों को मामले को स्थगित करने के बारे में सूचित किया गया।

‘माई रिपब्लिका डॉट कॉम’ ने अदालत के एक अधिकारी के हवाले से बताया, ‘‘बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।’’

नेपाल में प्रतिनिधि सभा को भंग किए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए रविवार को देश की शीर्ष अदालत की एक संविधान पीठ का गठन किया गया था।

पीठ का गठन न्यायमूर्ति राणा ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वरिष्ठता क्रम और विशेषज्ञता के आधार पर किया।

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने अल्पमत सरकार की अगुवाई कर रहे प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की सलाह पर 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा को पांच महीनों में दूसरी बार 22 मई को भंग कर दिया था और 12 तथा 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing postponed in the case of dissolution of the House of Representatives due to the illness of the Chief Justice of Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे