चीन में कनाडा के नागरिक के खिलाफ दर्ज जासूसी के मामले की सुनवाई पूरी

By भाषा | Updated: March 19, 2021 14:31 IST2021-03-19T14:31:33+5:302021-03-19T14:31:33+5:30

Hearing on the spying case filed against a Canadian citizen in China completes | चीन में कनाडा के नागरिक के खिलाफ दर्ज जासूसी के मामले की सुनवाई पूरी

चीन में कनाडा के नागरिक के खिलाफ दर्ज जासूसी के मामले की सुनवाई पूरी

देनदोंग (चीन), 19 मार्च (एपी) चीन ने कनाडा के उन दो नागरिकों में से एक के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई शुक्रवार को पूरी कर ली, जिन्हें दो साल पहले कनाडा में चीन की दूरसंचार कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी के बदले में गिरफ्तार किया गया था।

कनाडा ने कहा है कि उसके राजनियक अधिकारियों को चीन सरकार की गोपनीय जानकारी चुराने के आरोपी माइकल स्पावोर के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।

चीन में स्थित कनाडा के उच्चायोग के मिशन उप प्रमुख जिम निकेल ने कहा कि स्पावोर के वकील ने उन्हें बताया है कि शुक्रवार दोपहर मामले की सुनवाई पुरी हो गई है। अभी कोई फैसला नहीं आया है। निकेल ने स्पावोर की निजता की रक्षा क नियमों का हवाला देते हुए इसके अलावा और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

देनदोंग की एक अदालत ने वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि उसने जासूसी और अवैध तरीके से सरकारी गोपनीय जानकारी विदेश भेजने के मामले में स्पावोर के खिलाफ बंद कमरे में सुनवाई की है।

अदालत ने कहा कि स्पावोर और उनके बचाव पक्ष के वकील सुनवाई के समय अदालत में मौजूद रहे। अदालत ''कानून के हिसाब से तय तिथि'' पर इस मामले में फैसला सुनाएगी।

गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में चीन की ख्वावे दूरसंचार कंपनी की अधिकारी मेंग वांगझू को अमेरिका के अनुरोध पर कनाडा के वेंकुवर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके कुछ दिन बाद चीन ने कनाडा के दो नागरिकों स्पावोर और माइकल कोवरिग को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। कोवरिग के खिलाफ सोमवार के एक अदालत में सुनवाई होनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing on the spying case filed against a Canadian citizen in China completes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे