वेटिकन के पूर्व दूत के खिलाफ फ्रांसीसी अदालत में यौन दुराचार मामले में सुनवाई शुरू

By भाषा | Published: November 10, 2020 07:58 PM2020-11-10T19:58:02+5:302020-11-10T19:58:02+5:30

Hearing begins in French court sexual misconduct case against former Vatican envoy | वेटिकन के पूर्व दूत के खिलाफ फ्रांसीसी अदालत में यौन दुराचार मामले में सुनवाई शुरू

वेटिकन के पूर्व दूत के खिलाफ फ्रांसीसी अदालत में यौन दुराचार मामले में सुनवाई शुरू

पेरिस, 10 नवंबर (एपी) फ्रांस में वेटिकन के पूर्व दूत के खिलाफ मंगलवार को कथित यौन दुराचार के मामले में सुनवाई शुरू हुई।

कई व्यक्तियों ने आर्चबिशप लुइगी वेंचुरा पर टटोलने और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। अपवादस्वरूप वेटिकन ने पिछले साल उनकी राजनयिक छूट वापस ले ली थी और उनके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई एवं आरोपों की उपयुक्त जांच की अनुमति दे दी थी।

वेंचुरा ने किसी भी गलत आचरण से बार-बार इनकार किया है।

आरोप लगाने वालों में एक मैथ्यू डि ला सौचेरे है। उसने 2019 में पेरिस में पुलिस में शिकायत की थी कि पेरिस सिटी हॉल में एक स्वागत कार्यक्रम के दौरान वेंचुरा ने बार-बार उनके नितंब को छुआ।

वेटिकन ने पिछले साल वेंचुरा को वापस बुला लिया था और बाद में वह सेवानिवृत हो गये थे।

वेंचुरा के खिलाफ मामले की सुनवाई उसी दिन शुरू हुई है जब वेटिकन कभी बहुत प्रभावी रहे अमेरिकी कार्डिनल थियोडोर मैककैरिक पर बहु प्रतीक्षित रिपोर्ट जारी कर रहा है। मैककैरिक को पोप फ्रांसिस ने 2019 में उनके पद से हटा दिया था क्योंकि वेटिकन ने जांच में दशकों की इन अफवाहों की पुष्टि हुई थी कि वह लोगों का यौन उत्पीड़न करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing begins in French court sexual misconduct case against former Vatican envoy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे