Pune Porsche Accident: मीडिया के सवालों से भड़का अग्रवाल परिवार का सदस्य, कैमरामैन से की धक्का-मुक्की; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: May 24, 2024 10:53 AM2024-05-24T10:53:43+5:302024-05-24T10:55:00+5:30

Pune Porsche Accident:रविवार के शुरुआती घंटों में, एक पॉर्श कार, जिसे कथित तौर पर 17 वर्षीय लड़का चला रहा था, जिसके बारे में पुलिस का दावा है कि वह उस समय नशे में था, ने शहर के कल्याणी नगर में मोटरसाइकिल सवार दो तकनीशियनों की जान ले ली।

Pune Porsche Accident Aggarwal family member enraged by media questions fights with cameraman video viral | Pune Porsche Accident: मीडिया के सवालों से भड़का अग्रवाल परिवार का सदस्य, कैमरामैन से की धक्का-मुक्की; वीडियो वायरल

Pune Porsche Accident: मीडिया के सवालों से भड़का अग्रवाल परिवार का सदस्य, कैमरामैन से की धक्का-मुक्की; वीडियो वायरल

Pune Porsche Accident: पुणे में बिजनेसमैन के बेटे द्वारा अपनी पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर मारने के बाद से अग्रवाल परिवार कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहा है। रविवार 19 मई 2024 को हुए हादसे में दो लोगों की मौत के बाद से मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नाबालिग द्वारा देर रात कार चलाने के दौरान हादसे करने के कारण उसके पिता को हिरासत में लिया गया है। वहीं, रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अग्रवाल परिवार का रिश्तेदार होने का दावा कर रहा है। 

वायरल वीडियो फ्री प्रेस जनरल की ओर से साझा किया गया है जिसमें शख्स कमिश्नर कार्यालय में जा रहा है लेकिन इस दौरान उसे मीडिया के कैमरों ने घेर लिया। पत्रकार ने शख्स से पुणे पोर्श कार हादसे से संबंधित सवाल किए जिस पर वह भड़क गया। शख्स ने ऑन कैमरा ही पत्रकार को धक्का दिया और कैमरे को गिराने की कोशिश की।

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो गुरुवार का है जब अग्रवाल परिवार का यह रिश्तेदार सीपी कार्यालय जा रहा था। फ्री प्रेस के रिपोर्टर द्वारा शूट किए गए वीडियो में वह शख्स अपने हाथ से एक पत्रकार के कैमरे को धक्का देते हुए नजर आया, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई। फिलहाल पुणे पुलिस 17 साल के लड़के के दादा सुरेंद्र कुमार अग्रवाल से पूछताछ कर रही है। 

सड़क दुर्घटना मामले में की जा रही पूछताछ

घटना के बारे में बोलते हुए, अपराध शाखा, जोन 1 के एसीपी सुनील तांबे ने कहा, "वह आरोपी का रिश्तेदार और एक पेशेवर वकील है। वह पुणे पुलिस आयुक्त के कार्यालय के परिसर में था जब उसने मीडिया का सामना किया। तीखी बहस हुई। इस दौरान उन्होंने एक मीडियाकर्मी के साथ मारपीट की और उनके कैमरे को धक्का देने का प्रयास किया।''

बता दें कि 17 वर्षीय लड़के द्वारा 19 मई को नशे की हालत में कार चलाने के कारण कल्याणी नगर में मोटरसाइकिल सवार दो तकनीशियनों की जान चली गई। इस हादसे में नाबालिग को जमानत देने के बाद, लड़के के पिता विशाल अग्रवाल (50) को किशोर न्याय अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और अपनी कार अपने कम उम्र के बेटे को सौंपने के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

इसके अलावा, पुलिस ने मुंडवा में दो शराब परोसने वाले प्रतिष्ठानों - कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब होटल के दो कर्मचारियों और मालिक को भी हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना से पहले किशोर ने कथित तौर पर होटल में शराब पी थी।

लड़के को पहले 7,500 रुपये की जमानत राशि और उसके दादा द्वारा उसे बुरी संगत से दूर रखने के आश्वासन पर जमानत दी गई थी।

Web Title: Pune Porsche Accident Aggarwal family member enraged by media questions fights with cameraman video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे