हैरिस ने मॉरिसन से की बातचीत, क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

By भाषा | Updated: March 3, 2021 13:56 IST2021-03-03T13:56:30+5:302021-03-03T13:56:30+5:30

Harris talks to Morrison, discusses increasing cooperation to meet regional and global challenges | हैरिस ने मॉरिसन से की बातचीत, क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

हैरिस ने मॉरिसन से की बातचीत, क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

वाशिंगटन, तीन मार्च अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ फोन पर बातचीत की और क्षेत्रीय तथा वैश्विक चुनौतियों खाततौर पर जलवायु परिवर्तन,चीन और म्यांमा के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग और बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

हैरिस का एशिया प्रशांत क्षेत्र के नेता को किया गया यह पहला कॉल है।

दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार हैरिस और मॉरिसन ने साथ मिल कर काम करने और कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद आर्थिक बहाली के लिए तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए अन्य सहयोगियों और साझेदारों के साथ काम करने की जरूरत पर सहमति जताई।

इस दौरान हैरिस ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों के प्रगाढ़ होने की बात दोहराई।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों खासतौर पर जलवायु परिवर्तन से पेश आने वाली चुनौतियों, चीन और म्यांमा के हालात से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harris talks to Morrison, discusses increasing cooperation to meet regional and global challenges

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे