Israel-Hamas war: इजरायल के हवाई हमले में मारा गया हमास का टॉप सैन्य कमांडर, 'स्पाई कैचर' के नाम से जाना जाता था

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 17, 2024 02:55 PM2024-01-17T14:55:43+5:302024-01-17T14:56:58+5:30

हमास के टॉप सैन्य कमांडर बिलाल नोफ़ल को 'स्पाई कैचर' के नाम से जाना जाता था। उसे गाजा में इजरायल के जासूसो से निपटने का प्रभार मिला था।

Hamas top military commander spy catcher killed in Israeli airstrike | Israel-Hamas war: इजरायल के हवाई हमले में मारा गया हमास का टॉप सैन्य कमांडर, 'स्पाई कैचर' के नाम से जाना जाता था

(फाइल फोटो)

Highlightsइजरायल के हवाई हमले में मारा गया हमास का टॉप सैन्य कमांडरबिलाल नोफ़ल को 'स्पाई कैचर' के नाम से जाना जाता थाहवाई हमले में गाजा पट्टी में छह फिलिस्तीनी लड़ाके मारे गए

Israel-Hamas war: इजरायल के ताजा हवाई हमले में गाजा पट्टी में  छह फिलिस्तीनी लड़ाके मारे गए हैं। इसमें हमास का एक टॉप सैन्य कमांडर भी है। हमास के टॉप सैन्य कमांडर बिलाल नोफ़ल को 'स्पाई कैचर' के नाम से जाना जाता था। उसे गाजा में इजरायल के जासूसो से निपटने का प्रभार मिला था। ये जानकारी देते हुए इजरायली सेना ने कहा है कि जासूसी-विरोधी अधिकारी बिलाल नोफ़ल के मारे जाने से आतंकवादी संगठन हमास की क्षमताओं पर प्रभाव पड़ेगा।

इस बीच, पिछले संघर्ष विराम में मध्यस्थता में मदद करने वाले  फ्रांस और कतर ने मंगलवार देर रात कहा कि उन्होंने गाजा में इजरायली बंधकों को दवा देने के साथ-साथ फिलिस्तीनियों को अतिरिक्त सहायता देने के लिए इजरायल और हमास के बीच एक समझौता किया है। 

दूसरी तरफ इजरायल पर युद्ध समाप्त करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। इस युद्ध के दौरान गाजा में 23,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके है।  इजरायल का तर्क है कि युद्ध समाप्त करने का मतलब हमास की जीत होगा। लेकिन अमेरिका ने कहा है कि इजरायल के लिए गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान को कम करने का यह सही समय है।

हालांकि युद्ध रोके जाने की दलीलों से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहमत नहीं हैं। नेतन्याहू ने फिर दोहराया है कि  इजरायल हमास के खिलाफ जीत मिलने तक युद्ध जारी रखेगा और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) समेत कोई उसे रोक नहीं सकता। इस के 100 दिन भी पूरे हो चुके हैं। 

बता दें कि  हमास और अन्य आतंकवादियों ने इजरायल में सात अक्टूबर, 2023 को हमला कर करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। इसके अलावा 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। इनमें से कुछ को रिहा कर दिया गया है, कुछ लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है और माना जा रहा है कि आधे से अधिक लोग अब भी कैद में हैं।

Web Title: Hamas top military commander spy catcher killed in Israeli airstrike

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे