इजराइल के हवाई हमलों के बाद हमास ने छोड़े आग लगे गुब्बारे
By भाषा | Updated: August 24, 2021 22:02 IST2021-08-24T22:02:46+5:302021-08-24T22:02:46+5:30

इजराइल के हवाई हमलों के बाद हमास ने छोड़े आग लगे गुब्बारे
गाजा सिटी, 24 अगस्त (एपी) इजराइली हवाई हमलों के बाद हमास समर्थित फलस्तीनियों ने गाजा पट्टी से मंगलवार को इजराइल की तरफ आग लगे गुब्बारे छोड़ने की फिर से झड़ी लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच इजराइली सेना के साथ झड़प में एक फलस्तीनी मारा गया। मई में इजराइल और हमास के बीच भीषण लड़ाई हुई थी जो मिस्र की मध्यस्थता में हुए युद्धविकराम के बाद बेनतीजा समाप्त हो गई थी। दोनों पक्षों में अब फिर से लड़ाई शुरू हो गई है। हाल के सप्ताहों में हमास समर्थित फलस्तीनियों ने दक्षिणी इजराइल की तरफ कई बार आग लगे गुब्बारे छोड़े हैं जिससे वहां आग लगने की घटनाएं हुई हैं। जवाब में इजराइल हवाई हमले कर रहा है।सूत्रों ने बताया कि इजराइल के हवाई हमलों के बाद हमास समर्थित फलस्तीनियों ने गाजा पट्टी से मंगलवार को इजराइल की तरफ आग लगे गुब्बारे छोड़ने की फिर से झड़ी लगा दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।