Israel-Hamas War: हमास ने बंधकों की रिहाई के दूसरे दौर में देरी की, गाजा में सहायता ट्रकों के प्रवेश की मांग की

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 26, 2023 08:19 AM2023-11-26T08:19:51+5:302023-11-26T08:20:52+5:30

हमास के अल-कसम ब्रिगेड ने शनिवार को कहा कि अगर इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए सहमत शर्तों का पालन नहीं करता है तो बंधकों की रिहाई में देरी होगी।

Hamas delays second round of Israel hostage releases demands entry of aid trucks into Gaza | Israel-Hamas War: हमास ने बंधकों की रिहाई के दूसरे दौर में देरी की, गाजा में सहायता ट्रकों के प्रवेश की मांग की

(फाइल फोटो)

Highlightsदूसरे दिन 13 इजरायली बंधकों को मुक्त किए जाने की उम्मीद थीहमास ने बंधकों की रिहाई के दूसरे दौर में देरी कीगाजा में सहायता ट्रकों के प्रवेश की मांग की

Israel-Hamas War: इज़रायल-हमास संघर्ष विराम के दूसरे दिन फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह की सशस्त्र शाखा हमास ने बंधकों की रिहाई के दूसरे दौर में तब तक देरी करने की घोषणा की जब तक कि इज़रायल सहायता ट्रकों को उत्तरी गाजा में प्रवेश करने देने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो जाता।

हमास के अल-कसम ब्रिगेड ने शनिवार को कहा कि अगर इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए सहमत शर्तों का पालन नहीं करता है तो बंधकों की रिहाई में देरी होगी। हालांकि हमास की सशस्त्र शाखा की ओर से जारी बयान पर अब तक इजरायल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, संघर्ष विराम के दूसरे दिन 13 इजरायली बंधकों को मुक्त किए जाने की उम्मीद थी। 13 इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा जाना था। 

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी पुष्टि की थी कि उसे समझौते के तहत शनिवार को रिहा किए जाने वाले लोगों के नाम की सूची शुक्रवार रात प्राप्त हुई। इन बंधकों में वो लोग शामिल थे जिन्हें हमास उग्रवादियों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले में कैदी बना लिया था। 

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच समझौते के तहत चार दिवसीय युद्धविराम शुक्रवार, 24 नवंबर को सुबह प्रभावी हो गया और इसी के साथ इजराइल में कैद फलस्तीनियों और गाजा में उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की अदला-बदली शुरू हुई है। शुक्रवार को इजरायल ने 39 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जबकि इसके कुछ घंटे पहले गाजा में हमास के उग्रवादियों ने 13 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया था।

इजरायल में लोगों ने अपने कुछ रिश्तेदारों की वापसी पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन जो लोग अभी भी कैद में हैं, उन्हें लेकर चिंताएं बरकरार हैं। कतर की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्ष एक समझौते पर सहमत हुए हैं। समझौते के अनुसार, चार दिनों में 150 फ़िलिस्तीनी कैदियों के बदले 50 बंधकों की अदला-बदली की जानी है। कुछ फ़िलिस्तीनी कैदियों को हथियार के आरोप और हिंसक अपराधों में दोषी ठहराया गया है। समझौते के तहत तीन फलस्तीनी कैदियों के बदले में हमास एक बंधक को रिहा करेगा। 

Web Title: Hamas delays second round of Israel hostage releases demands entry of aid trucks into Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे