लाइव न्यूज़ :

Israel–Hamas war: हमास और हिज़्बुल्लाह के वो कमांडर जो इजरायली हमलों में मारे गए, कई बड़े नाम शामिल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 18, 2024 20:19 IST

Israel–Hamas war: 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से पर हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी। ये जंग अब तक जारी है।

Open in App
ठळक मुद्दे7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से पर हमला किया थाइसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।इस युद्ध में ईरान से संबद्ध समूह हिजबुल्लाह भी शामिल हो गया

Israel–Hamas war: 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से पर हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी। ये जंग अब तक जारी है। इस युद्ध में ईरान से संबद्ध समूह हिजबुल्लाह भी शामिल हो गया और हाल ही में इजरायल ने इस संगठन के ठिकानों और इसके लीडरों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। यहां हिजबुल्लाह और हमास के उन नेताओं और कमांडरों की सूची दी गई है जिन्हें इजरायल ने मार गिराया।

हिज़्बुल्लाह के कमांडर

फ़ुआद शुकर

30 जुलाई को लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुकर की मौत हो गई। फुआद शुकर को हिजबुल्लाह प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह के दाहिने हाथ के रूप में जाना जाता था। शुकर चार दशक से भी अधिक समय पहले ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा हिजबुल्लाह की स्थापना के बाद से इसके प्रमुख सैन्य नेताओं में से एक था। संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2015 में शुकर पर प्रतिबंध लगाए और उस पर 1983 में बेरूत में अमेरिकी मरीन बैरकों पर बमबारी में केंद्रीय भूमिका निभाने का आरोप लगाया, जिसमें 241 अमेरिकी सैन्यकर्मी मारे गए थे।

मोहम्मद नासिर

मोहम्मद नासिर 3 जुलाई को एक इजरायली हवाई हमले में मारा गया। इजरायल ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह दक्षिण-पश्चिमी लेबनान से इजरायल पर गोलीबारी करने वाली इकाई का नेतृत्व कर रहा था। लेबनान में वरिष्ठ सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह में एक वरिष्ठ कमांडर नासिर सीमा पर हिजबुल्लाह के संचालन के एक हिस्से के लिए जिम्मेदार था।

तालेब अब्दुल्लाह

वरिष्ठ हिज़्बुल्लाह फील्ड कमांडर अब्दुल्लाह 12 जून को एक हमले में मारा गया। इसकी जिम्मेदारी इज़राइल ने ली थी। इजरायल ने कहा था कि उसने दक्षिणी लेबनान में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया था। लेबनान में सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि वह दक्षिणी सीमा पट्टी के मध्य क्षेत्र के लिए हिज़्बुल्लाह का कमांडर था और नासिर के समान रैंक का था।

हमास के कमांडर

मोहम्मद डेफ

इज़राइल की सेना ने कहा कि खुफिया आकलन के बाद 13 जुलाई को गाजा के खान यूनिस इलाके में लड़ाकू विमानों द्वारा हमला किए जाने के बाद डेफ मारा गया। इससे पहले डेफ इज़राइल द्वारा की गई सात हत्याओं के प्रयासों से बच गया था। माना जाता है कि डेफ दक्षिणी इज़राइल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले के मास्टरमाइंड में से एक था। हालांकि हमास ने उसकी मौत की पुष्टि नहीं की है।

इस्माइल हनीयेह

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने कहा कि इस्माइल हनीयेह की 31 जुलाई की सुबह ईरान में हत्या कर दी गई। हनीयेह की मौत एक मिसाइल द्वारा की गई जो सीधे उस सरकारी गेस्टहाउस में गिरी, जहाँ वह रह रहा था। इज़राइल ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

सालेह अल-अरोरी

बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह पर 2 जनवरी, 2024 को एक इजरायली ड्रोन हमले में हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरोरी की मौत हो गई। अरोरी हमास की सैन्य शाखा, क़स्साम ब्रिगेड के संस्थापक भी था।

टॅग्स :इजराइलHamasबेंजामिन नेतन्याहूBenjamin Netanyahu
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका