Haiti Emergency 2024: सशस्त्र गिरोह ने जेलों पर धावा बोला, 4000 कैदी भागे, हैती में आपातकाल और रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा, जानें लाइव अपडेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2024 13:16 IST2024-03-04T13:14:40+5:302024-03-04T13:16:14+5:30
Haiti Emergency 2024: सरकार ने कहा कि यह उन हत्यारों, अपहरणकर्ताओं और अन्य हिंसक अपराधियों को खोज निकालने के लिए लागू किया जाएगा जो जेल से फरार हो गए हैं।

file photo
Haiti Emergency 2024: हैती की सरकार ने सप्ताहांत में हुई हिंसा के बाद सड़कों पर नियंत्रण फिर से हासिल करने की कवायद में रविवार देर रात आपातकाल और रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। इस हिंसा के दौरान सशस्त्र गिरोह के सदस्यों ने देश की दो सबसे बड़ी जेलों पर धावा बोल दिया था। देश में 72 घंटे का आपातकाल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सरकार ने कहा कि यह उन हत्यारों, अपहरणकर्ताओं और अन्य हिंसक अपराधियों को खोज निकालने के लिए लागू किया जाएगा जो जेल से फरार हो गए हैं। बढ़ती हिंसा के बीच 4000 कैदी भाग गए।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे वित्त मंत्री पैट्रिक बायोवर्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस को कर्फ्यू लागू करने और सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी कानूनी साधनों का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया है।’’ प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने देश में बढ़ते शक्तिशाली अपराध समूहों के साथ संघर्ष में स्थिरता लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र समर्थित सुरक्षा बल की तैनाती के वास्ते समर्थन जुटाने की कोशिश में पिछले सप्ताह विदेश यात्रा की थी।
हैती में गिरोहों द्वारा पोर्ट ऑ प्रिंस में सरकारी संस्थानों पर हमले बढ़ने के बीच गत सप्ताहांत हुई हिंसा में बृहस्पतिवार से अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है जिनमें से चार पुलिस अधिकारी हैं। बदमाशों ने पुलिस थानों, देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और यहां तक कि फुटबॉल स्टेडियम तक को निशाना बनाया है।