हैती में भूकंप पीड़ितों को मदद का इंतजार, खाद्य सामान की चोरी

By भाषा | Updated: August 21, 2021 12:40 IST2021-08-21T12:40:04+5:302021-08-21T12:40:04+5:30

Haiti earthquake victims await help, food stolen | हैती में भूकंप पीड़ितों को मदद का इंतजार, खाद्य सामान की चोरी

हैती में भूकंप पीड़ितों को मदद का इंतजार, खाद्य सामान की चोरी

लेस कायेस (हैती), 21 अगस्त (एपी) हैती में आए विध्वंसकारी भूकंप के कारण बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं और भुखमरी का सामना कर रहे हैं तथा कुछ मामलों में तो उन्होंने शुक्रवार को जरूरत के सामान चोरी भी किए। कैरिबियाई देश में 14 अगस्त को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें करीब 2,200 लोगों की मौत हो गयी, 12,000 से अधिक घायल हो गए तथा 1,00,000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। छोटे बंदरगाह शहर लेस कायेस में एपी के फोटोग्राफर ने लोगों को रेड क्रॉस परिसर में खड़े एक ट्रक से सामान चुराते हुए देखा। देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी जीन माइकल सबा ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पुलिस खाद्य सामान से भरे ट्रक को सुरक्षित निकालने में कामयाब रही। उन्होंने यह नहीं बताया कि कितना सामान चुराया गया। लेस कायेस के समीप वे तेरे शहर में भी चोरी की ऐसी घटनाएं सामने आयी। हैती में राहत कार्य की धीमी गति से लोग काफी नाराज हैं लेकिन शुक्रवार को पहली बार इतने बड़े पैमाने पर राहत सामग्री की चोरी की घटनाएं हुई। जिन ट्रकों को लूटा गया उनमें से कुछ अमेरिका के गैर-लाभकारी समूह ‘फूड फॉर द पुअर’ के काफिले का हिस्सा थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haiti earthquake victims await help, food stolen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Les Cayes