गुतारेस ने फ्रांसीसी राजनयिक को अफगान, क्षेत्रीय मामलों पर अपना निजी दूत नियुक्त किया

By भाषा | Updated: March 18, 2021 12:02 IST2021-03-18T12:02:32+5:302021-03-18T12:02:32+5:30

Gutarais appointed French diplomat as his personal envoy to Afghan, regional affairs | गुतारेस ने फ्रांसीसी राजनयिक को अफगान, क्षेत्रीय मामलों पर अपना निजी दूत नियुक्त किया

गुतारेस ने फ्रांसीसी राजनयिक को अफगान, क्षेत्रीय मामलों पर अपना निजी दूत नियुक्त किया

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 18 मार्च संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वरिष्ठ फ्रांसीसी राजनयिक ज्या अरनॉल्ट को अफगानिस्तान तथा क्षेत्रीय मामलों पर अपना निजी दूत नियुक्त किया है। अरनॉल्ट गुतारेस की ओर से क्षेत्रीय देशों के साथ संबंध स्थापित करेंगे और काबुल तथा तालिबान के बीच वार्ता का समर्थन करने के साथ ही यदि इन दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति बनती है तो उसके क्रियान्वयन में भी मदद देंगे।

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि अफगानिस्तान तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर महासचिव के निजी दूत की नियुक्ति का यह कदम बताता है कि संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है।

दुजारिक ने कहा कि अफगानिस्तान की भलाई की खातिर क्षेत्रीय सहयोग के महत्व को देखते हुए गुतारेस के निजी दूत पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों की प्रगति के लिए काम करेंगे ताकि देश में शांति कायम हो सके।

उल्लेखनीय है कि अफगान सरकार और तालिबान दशकों से जारी युद्ध को खत्म करने के उद्देश्य से सीधे वार्ता कर रहे हैं।

अरनॉल्ट अफगानिस्तान मामलों पर महासचिव के विशेष प्रतिनिधि देबाराह लायंस तथा यूएनएएमस (यूनाइटेड नेशन्स असिस्टेंस मिशन इन अफगानिस्तान) के साथ मिलकर काम करेंगे।

अफगानिस्तान के विषय पर बृहस्पतिवार को मास्को कई दौर की बातचीत करेगा जिसमें उसके प्रतिनिधियों के साथ-साथ अमेरिका, चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधि, अफगान सरकार का प्रतिनिधिमंडल तथा तालिबान के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

दुजारिक ने कहा कि मास्को वार्ता में संरा की ओर से किसी को नहीं भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gutarais appointed French diplomat as his personal envoy to Afghan, regional affairs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे