खाड़ी की दिग्गज विमानन कंपनी एमिरेट्स का फैसला वापस, ‘हिंदू भोजन’ देती रहेगी कंपनी

By भाषा | Updated: July 4, 2018 23:16 IST2018-07-04T23:16:59+5:302018-07-04T23:16:59+5:30

कंपनी ने एक बयान में कहा था, ‘ग्राहकों को उपलब्ध उत्पादों व सेवाओं की नियमित समीक्षा के तहत एमिरेट्स हिंदू भोजन के विकल्प को बंद करने की पुष्टि कर सकती है।’

Gulf's legendary aviation company emirates airline will continue 'Hindu meal' | खाड़ी की दिग्गज विमानन कंपनी एमिरेट्स का फैसला वापस, ‘हिंदू भोजन’ देती रहेगी कंपनी

खाड़ी की दिग्गज विमानन कंपनी एमिरेट्स का फैसला वापस, ‘हिंदू भोजन’ देती रहेगी कंपनी

नयी दिल्ली, चार जुलाई: खाड़ी की प्रमुख विमानन कंपनी एमिरेट्स ने अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प समाप्त करने का फैसला रद्द कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने यह कदम ग्राहकों की राय के आधार पर उठाया है।

इससे पहले कल ही कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प समाप्त कर रही है और उसके हिंदू यात्री अब ‘क्षेत्र विशेष के शाकाहारी व विशेष व्यंजनों’ में से कुछ चुन सकते हैं। 

कंपनी ने आज एक बयान में कहा, "ग्राहकों से मिली टिप्पणियों व राय के आधार पर एमिरेट्स अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प जारी रखने की पुष्टि करती है।" इसका कहना है कि इससे उसके हिंदू यात्रियों को सुविधा रहेगी। दुबई की यह कंपनी अनेक भारतीय शहरों को उड़ानों का परिचालन करती है।

इससे पहले मंगलवार को कंपनी ने एक बयान में कहा था, ‘ग्राहकों को उपलब्ध उत्पादों व सेवाओं की नियमित समीक्षा के तहत एमिरेट्स हिंदू भोजन के विकल्प को बंद करने की पुष्टि कर सकती है।’

अमीरात एयरलाइंस में अब नहीं मिलेगा "हिन्दू भोजन", कंपनी ने कहा- शाकाहारी भोजन के कई विकल्प हैं उपलब्ध

कंपनी ने कहा था कि उसके हिंदू यात्री अब क्षेत्र विशेष के शाकाहारी व विशेष व्यंजनों में से किसी के लिए आर्डर कर सकते हैं। कंपनी शाकाहारी जैन भोजन व भारतीय शाकाहारी भोजन आदि की पेशकश करती है।

Web Title: Gulf's legendary aviation company emirates airline will continue 'Hindu meal'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Flightफ्लाइट