ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत, आसपास के इलाकों में छाया राख का बादल
By भाषा | Updated: June 5, 2018 09:30 IST2018-06-05T09:09:42+5:302018-06-05T09:30:09+5:30
रविवार को 3,763 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाकों में राख के बादल छा गये।

Guatemala Volcano Eruption| Eruption at Guatemala's Volcano of Fire| eruption at Guatemala's Volcano of Fire| Guatemala Volcano
अल्टेनेंगो (ग्वाटेमाला), 5 जून: ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट होने के बाद मलबे से आज और शव निकाले गए। इस आपदा में मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंच गई है।
आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता डेविड डी लिओन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीड़ितों की तलाश के कुछ घंटों बाद मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 65 हो गई।
घटना में 46 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है। इस आपदा से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3,271 लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है।
Praying for Guatemala 🇬🇹
— Antonio Arellano (@AntonioArellano) June 4, 2018
One of Central America's most active volcanos erupted Sunday, killing at least seven people and injuring 20 while a towering cloud of smoke blanketed nearby villages in heavy ash — authorities say the death toll could rise. pic.twitter.com/ywGTS3CLUc
रविवार को 3,763 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाकों में राख के बादल छा गये। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पर्वत के दक्षिण छोर पर समुदायों में पीड़ितों की तलाश फिर से शुरू होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
ग्वाटेमाला की आपदा प्रबंधन एजेंसी के सर्गियो कबानास ने कहा , ‘‘ कई लोग लापता है लेकिन हमें यह नहीं पता कि कितने लोग लापता हैं। ’’
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह विस्फोट में लोगों की मौत और बड़े नुकसान से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र राष्ट्रीय बचाव एवं राहत प्रयासों में मदद करने के लिए तैयार है।