बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश

By भाषा | Updated: November 11, 2020 17:39 IST2020-11-11T17:39:28+5:302020-11-11T17:39:28+5:30

Global network of child sexual abuse busted | बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश

बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश

कैनबरा, 11 नवंबर (एपी) अमेरिका के अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया में बाल यौन उत्पीड़न के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ जो अमेरिका, कनाडा, एशिया, यूरोप और न्यूजीलैंड तक फैला था।

ऑस्ट्रेलिया के संघीय सहायक पुलिस आयुक्त जस्टिन गाउ ने कहा कि बच्चों की देखरेख करनेवाले एक कर्मचारी और बच्चों के फुटबॉल कोच उन 16 पुरुषों में शामिल है, जिन्हें न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से बाल यौन उत्पीड़न और इससे जुड़े अपराधों में गिरफ्तार किया है।

जांचकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में 16 महीने से लेकर 15 साल तक के 46 पीड़ितों की पहचान की है।

गाउ ने कहा, ‘‘ कोई भी बच्चा अपने विश्वासपात्र लोगों द्वारा हिंसा और उत्पीड़न का शिकार नहीं होना चाहिए, चाहे वह विश्वासपात्र व्यक्ति परिवार का सदस्य हो, देखभाल करने वाला हो, या कोच हो।’’

पुलिस ने 18 ‘मामले’ अमेरिका को भेजे हैं और वहां बाल यौन उत्पीड़न संबंधी सामग्री से जुड़े कई मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 128 मामले कनाडा, एशिया, यूरोप और न्यूजीलैंड के अधिकारियों को भेजे गए हैं। पुलिस ने अभी आरोपों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Global network of child sexual abuse busted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे