अमेरिका में गोलीबारी में बच्ची की मौत, पांच लोग घायल

By भाषा | Updated: July 18, 2021 12:02 IST2021-07-18T12:02:52+5:302021-07-18T12:02:52+5:30

Girl killed in shooting in America, five injured | अमेरिका में गोलीबारी में बच्ची की मौत, पांच लोग घायल

अमेरिका में गोलीबारी में बच्ची की मौत, पांच लोग घायल

(कॉपी में सुधार के साथ परिवर्तित फाइल से)

वाशिंगटन, 18 जुलाई (एपी) अमेरिका में वाशिंगटन डीसी के पास शुक्रवार रात एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की जिसमें छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना दक्षिण-पूर्वी वाशिंगटन के कांग्रेस हाइट्स क्षेत्र में पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर शुक्रवार रात 11 बजे के बाद हुई।

मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के प्रमुख रॉबर्ट कोंटे ने बताया कि घटनास्थल के पास तैनात पुलिस अधिकारी पहली गोली की आवाज के सिर्फ 34 सेकंड बाद वहां पहुंच गए और बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बच्ची की पहचान निया कॉर्टनी के रूप में की है।

गोलीबारी में पांच लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन पुरुष और दो महिला शामिल हैं। हालांकि उनके जख्म जानलेवा नहीं हैं।

पुलिस उस वाहन का वीडियो जारी करने वाली है, जिससे गोलीबारी हुई। वहीं, इस मामले में दोषी व्यक्ति के बारे में सूचना देने वालों को 60,000 डॉलर तक का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Girl killed in shooting in America, five injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे