Ghana Decides 2024: घाना के उपराष्ट्रपति एवं सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार महामुदु बावुमिया ने रविवार को पश्चिम अफ्रीकी देश के कड़े मुकाबले वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा से हार स्वीकार कर ली। इस राष्ट्रपति चुनाव को वर्तमान सरकार द्वारा खराब अर्थव्यवस्था से निपटने के तरीके के प्रति अविश्वास के रूप में देखा जा रहा है। आधिकारिक घोषणा से पहले, बावुमिया ने आकरा में स्थित अपने आवास एक प्रेसवार्ता में कहा कि घाना के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है और वह इस निर्णय का ‘‘पूरी विनम्रता के साथ’’ सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महामहिम जॉन महामा को घाना गणराज्य के निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में बधाई देने के लिए अभी-अभी फोन किया।’’ इससे पहले जुलाई 2012 से जनवरी 2017 के बीच घाना के राष्ट्रपति रहे 65 वर्षीय महामा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपनी जीत को ‘‘जोरदार’’ बताया। उन्होंने अपने प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न मोर्चों पर देश में चीजों को ‘‘ठीक’’ करने का वादा किया था, जिसने मुख्य रूप से युवा घानावासियों को आकर्षित किया। युवाओं ने मतदान को देश के आर्थिक संकट से बाहर निकलने के एक रास्ते के रूप में देखा।
देश के कई हिस्सों में विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों ने राजधानी शहर सहित जश्न मनाया। सफेद, हरे, लाल और काले रंग के कपड़े पहने महिलाओं और युवाओं ने सड़कों पर और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में संगीत और तुरही की आवाज़ के साथ नृत्य किया।
बावुमिया देश में सत्तारूढ़ न्यू पैट्रियटिक पार्टी या एनपीपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, जिसने निवर्तमान राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो के तहत आर्थिक संकट के समाधान के लिए संघर्ष किया है। महामा की नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस ने संसद में भी बहुमत हासिल किया है।