जी7 सम्मेलन से इतर जर्मन चांसलर मर्केल और बाइडन ने की मुलाकात
By भाषा | Updated: June 12, 2021 21:30 IST2021-06-12T21:30:24+5:302021-06-12T21:30:24+5:30

जी7 सम्मेलन से इतर जर्मन चांसलर मर्केल और बाइडन ने की मुलाकात
बर्लिन, 12 जून (एपी) जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ब्रिटेन में जी-7 सम्मेलन से इतर मुलाकात की।
मर्केल के एक प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने शनिवार को कार्बिस बे में एक मेज पर बैठे दोनों नेताओं की तस्वीरें ट्वीट कीं। तस्वीरों के साथ लिखा था, ''जी7 सम्मेलन के दूसरे दिन दोपहर के समय चांसलर ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन से मुलाकात की।''
हालांकि प्रवक्ता ने दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। मर्केल अगले महीने अमेरिका के दौर पर जा सकती हैं, जहां वह वाशिंगटन में बाइडन से मुलाकात करेंगी। बाइडन ने इस सप्ताह की शुरुआत में मर्केल को व्हाइट हाउस आने का न्योता भेजा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।