जनरल नरवणे ने इजराइल में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से बातचीत की

By भाषा | Updated: November 18, 2021 23:50 IST2021-11-18T23:50:19+5:302021-11-18T23:50:19+5:30

General Naravane interacts with Indian peacekeepers stationed in Israel | जनरल नरवणे ने इजराइल में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से बातचीत की

जनरल नरवणे ने इजराइल में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से बातचीत की

तेल अवीव, 18 नवंबर थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत इजराइल में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से बातचीत की और कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की।

रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में इजराइल के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार को इजराइल पहुंचे जनरल नरवणे ने यरूशलम में स्थित भारतीय सैनिक युद्ध स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की।

भारतीय थल सेना ने ट्वीट कर कहा, '' जनरल एम एम नरवणे ने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत इजराइल में तैनात भारतीय शांति सैनिकों से बातचीत की और कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की।''

इसने एक अन्य ट्वीट में कहा कि थल सेना प्रमुख ने यरूशलम में स्थित भारतीय सैनिक युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General Naravane interacts with Indian peacekeepers stationed in Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे