संरा की गाजा की तात्कालिक सहायता एवं ढांचागत मरम्मत के लिए 9.5 करोड़ डॉलर की सहायता की अपील

By भाषा | Updated: May 27, 2021 23:11 IST2021-05-27T23:11:04+5:302021-05-27T23:11:04+5:30

Gaza's urgency appeal for $ 9.5 million assistance for structural support and structural repairs | संरा की गाजा की तात्कालिक सहायता एवं ढांचागत मरम्मत के लिए 9.5 करोड़ डॉलर की सहायता की अपील

संरा की गाजा की तात्कालिक सहायता एवं ढांचागत मरम्मत के लिए 9.5 करोड़ डॉलर की सहायता की अपील

संयुक्त राष्ट्र, 27 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र ने तत्काल मानवीय जरूरतों एवं अहम अवसंरचनाओं की मरम्मत के वास्ते अगले तीन महीने में गाजा के लिए 9.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बृहस्पतिवार को आपात अपील की।

इनमें अस्पताल, स्कूल, पानी एवं सीवर सुविधाएं एवं अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं जो इजराइल एवं गाजा के उग्रवादी हमास शासकों के बीच हाल की लड़ाई में नष्ट हो गये या उन्हें क्षति पहुंची।

गाजा में संयुक्त राष्ट्र मानवीय संयोजक लिन हस्टिंग ने एक आनलाइन संवाददाता संम्मेलन में दानकर्ताओं से उदारतापूर्वक दान करने की अपील की और कहा कि उनका लक्ष्य सहायता के लिए दस लाख लोगों तक पहुंचना हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं तत्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल मानवीय सहायता का आह्वान कर रही हूं।’’

हस्टिंग ने कहा कि इस लड़ाई के चलते 800000 लोग पाइप वाले पानी से वंचित हैं, बिन शोधित सीवर पानी समुद्र में जा रहा है, 58 शैक्षणिक संस्थान क्षतिग्रस्त हो गये है, 1000 आवासीय एवं वाणिज्यिक इकाइयां नष्ट हो गयी। उनके अनुसार छह अस्पताल एवं 11 स्वास्थ्य केंद्र भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि 9.5 करोड़ डॉलर भोजन, स्वास्थ्य देखभाल, दवाइयां, ढांचों के त्वरित मरम्मत आदि के लिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gaza's urgency appeal for $ 9.5 million assistance for structural support and structural repairs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे