लाइव न्यूज़ :

युद्ध क्षेत्र घोषित गाजा सिटी, हजारों सैनिक तैनात, इजराइल ने कसा शिकंजा, मानवीय सहायता रोक, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2025 16:51 IST

इज़राइल ने पिछले महीने सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक भोजन और सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए लड़ाई रोक दी थी।

Open in App
ठळक मुद्देगाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी में ‘‘रणनीतिक रोक’’ लागू रही।तीन जगहों पर लाखों विस्थापित लोग शरण लिए हुए हैं।कब्जा करने के लिए हजारों सैनिकों को तैनात कर रहा है।

गाजा सिटीः इजराइल की सेना ने शुक्रवार को गाजा सिटी को ‘‘खतरनाक युद्ध क्षेत्र’’ बताते हुए कहा कि वह शहर में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए दी गई दोपहर तक की छूट को भी हटा रही है। यह शहर उन जगहों में से एक है जहां इज़राइल ने पिछले महीने सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक भोजन और सहायता सामग्री पहुंचाने के लिए लड़ाई रोक दी थी।

गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी में ‘‘रणनीतिक रोक’’ लागू रही। इन तीन जगहों पर लाखों विस्थापित लोग शरण लिए हुए हैं। यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब इजराइल अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है और गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए हजारों सैनिकों को तैनात कर रहा है।

इजराइल की सेना ने यह नहीं बताया कि उसने दिन में युद्ध शुरू करने की योजना के बारे में निवासियों या सहायता समूहों को सूचित किया है या नहीं। इजराइल ने पहले भी कहा है कि गाजा सिटी हमास का गढ़ है जहां बारूदी सुरंगों का जाल बिछा है। यह शहर इस क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी केंद्र है।

संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर इजराइल अपनी योजना के अनुसार हमला करता है, तो इस क्षेत्र में अस्पतालों के बिस्तरों की आधी क्षमता खत्म हो सकती है। संगठन ‘इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन’ (आईपीसी) ने कहा कि भुखमरी की समस्या लड़ाई और इजराइल द्वारा अधिकांश सहायता पर रोक लगाए जाने के कारण उत्पन्न हुई है।

तथा व्यापक विस्थापन और खाद्य उत्पादन में गिरावट के कारण यह समस्या और भी बढ़ गई है। वहीं, गाजा में सक्रिय सहायता समूहों के गठबंधन का समन्वय करने वाली ‘नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल’ ने कहा कि इजराइल द्वारा बड़े पैमाने पर जमीनी हमले की तैयारी किए जाने के कारण आपूर्ति चुनौतीपूर्ण हो गई है।

टॅग्स :इजराइलHamas
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका