जी7 देशों ने ओमान तट के पास तेल टैंकर पर हुए हमले की निंदा की, ईरान को जिम्मेदार ठहराया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:22 IST2021-08-06T22:22:28+5:302021-08-06T22:22:28+5:30

G7 countries condemn attack on oil tanker off Oman coast, blame Iran | जी7 देशों ने ओमान तट के पास तेल टैंकर पर हुए हमले की निंदा की, ईरान को जिम्मेदार ठहराया

जी7 देशों ने ओमान तट के पास तेल टैंकर पर हुए हमले की निंदा की, ईरान को जिम्मेदार ठहराया

बर्लिन, छह अगस्त (एपी) विश्व के सात प्रमुख औद्योगीकृत देशों के समूह ‘जी 7’ ने पिछले हफ्ते अरब सागर में एक तेल टैंकर पर हुए हमले की शुक्रवार को एक सुर में निंदा की और कहा कि साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि इस घटना के पीछे ईरान का हाथ था।

उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई को ओमान तट के पास एच वी मेर्सर स्ट्रीट नाम के तेल टैंकर पर हुए कथित ड्रोन हमले में जहाज के चालक दल के दो सदस्य मारे गये थे, जिनमें एक रोमानियाई और एक ब्रिटिश नागरिक शामिल थे।

ब्रिटेन,कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम वाणिज्यिक जहाज पर किये गये अवैध हमले की निंदा करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक जानबूझ कर किया गया और लक्षित हमला था तथा अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। सभी उपलब्ध साक्ष्य स्पष्ट रूप से ईरान की ओर इशारा करते हैं। ’’

हालांकि, ईरान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: G7 countries condemn attack on oil tanker off Oman coast, blame Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे