ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, पीएम जॉनसन भी हुए क्वारंटीन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2021 14:56 IST2021-07-18T12:51:20+5:302021-07-18T14:56:35+5:30

ब्रिटेन में सोमवार से लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां खत्म होने जा रही हैं, लेकिन अपने कोविड पॉजिटिव स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आने के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी खुद को सीमित कर लिया हैं।

Fully vaccinated UK Health Minister Sajid Javid Tests Covid positive | ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, पीएम जॉनसन भी हुए क्वारंटीन

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, पीएम जॉनसन भी हुए क्वारंटीन

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आने के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी हुए क्वारंटीनब्रिटेन में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना केसेसलॉकडाउन खोलने के प्रयास में सरकार, टीकाकरण का दिया हवाला

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद कोरोना के दोनों टीके लगवाने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं. जाविद से मिलने वालों में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल थे इसलिए जॉनसन अपने कार्यालयों से काम करने तक ही सीमित रहेंगे। पीएम जॉनसन को अगले कुछ दिनों तक रोज कोविड टेस्ट करवाना होगा।

शनिवार को साजिद जाविद ने ट्विटर पर बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से वह आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं। जाविद ने ट्वीट किया, 'आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। मैं अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं।' 

उन्होंने लिखा, 'यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं।' स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि मैंने टीके की दोनों खुराक ले ली थीं और अब तक मेरे लक्षण बहुत ही हल्के हैं।

सूत्रों के मुताबिक जाविद शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट गए थे जिसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के कहने पर प्रधानमंत्री जॉनसन ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया हैं । वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इस दौरान जॉनसन की हालत काफी बिगड़ गई थी। जाविद पिछले हफ्ते संसद में भी अपने साथी मंत्रियों के साथ देखें गए थे। इन दिनों जाविद जिन लोगों के संपर्क में आए थे उन्हें भी ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के निर्देश पर आइसोलेट होना पड़ सकता हैं। 

ब्रिटेन में सोमवार से लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां खत्म होने जा रही हैं, जिसका कई विशेषज्ञ और वैज्ञानिक विरोध भी कर रहे हैं। इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सर्वाधिक आंकड़ा है। इस मामले में सरकार का कहना हैं कि देश में दो तिहाई से ज्यादा व्यस्क आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका हैं इसलिए इसके बाद उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों का सामना किया जा सकता हैं।

Web Title: Fully vaccinated UK Health Minister Sajid Javid Tests Covid positive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे