अमेरिका में सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए पूर्ण टीकाकरण होगा अनिवार्य

By भाषा | Updated: November 24, 2021 09:38 IST2021-11-24T09:38:14+5:302021-11-24T09:38:14+5:30

Full vaccination will be mandatory for people coming from across the border into the US | अमेरिका में सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए पूर्ण टीकाकरण होगा अनिवार्य

अमेरिका में सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए पूर्ण टीकाकरण होगा अनिवार्य

वाशिंगटन, 24 नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सीमा पार से आने वाले सभी लोगों जिनमें ट्रक चालक, सरकारी तथा आपात सेवा अधिकारी आदि शामिल हैं, के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य कर सकते हैं और यह नियम 22 जनवरी से लागू हो सकता है।

बाइडन प्रशासन जल्द इस संबंध में घोषणा कर सकता है। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नियम पर व्हाइट हाउस ने अक्टूबर में विचार किया था। यह नियम देश की भू-सीमा को पार कर आने वाले लोगों के लिए होगा।

अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर ‘एपी’ को बताया कि नौकाओं के जरिए आने वाले आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों का भी पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य है। ये नियम उन लोगों से संबंधित हैं, जो अमेरिका के नागरिक नहीं हैं। अमेरिकी नागरिक और स्थाई निवासी पूर्व में जारी दिशानिर्देश के अनुसार देश में प्रवेश कर सकते हैं।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार, अमेरिका में अभी तक 4.7 करोड़ व्यस्कों को कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Full vaccination will be mandatory for people coming from across the border into the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे