चीनः यूनिवर्सिटी से 'विचार की स्वतंत्रता' हटाने के विरोध में खड़े हुए छात्र

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 19, 2019 13:25 IST2019-12-19T13:25:30+5:302019-12-19T13:25:30+5:30

Fudan University: इस सप्ताह प्रसारित एक वीडियो में शंघाई के फुडन यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्कूल का गाना गाने के लिए इकट्ठा किया गया था। यह गाना 'अकादमिक स्वतंत्रता और विचार की स्वतंत्रता' को लेकर था।

Fudan University charter cuts freedom of thought, China students protests | चीनः यूनिवर्सिटी से 'विचार की स्वतंत्रता' हटाने के विरोध में खड़े हुए छात्र

Demo Pic

Highlightsचीन के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक फुडन यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक चार्टर से 'विचार की स्वतंत्रता' के संदर्भों को हटा दिया है।शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार देर रात फुडन के चार्टर में बदलाव की घोषणा की थी और सोशल मीडिया पर जमकर बवाल देखा गया था।

चीन के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक फुडन यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक चार्टर से 'विचार की स्वतंत्रता' के संदर्भों को हटा दिया है। कहा जा रहा है कि इससे छात्रों स्वतंत्रता को चोट पहुंची है। वहीं, दो अन्य संस्थान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के प्रति अपनी निष्ठा को और मजबूती देने के लिए उनके समर्थन में आगे बढ़ गए हैं।

इस सप्ताह प्रसारित एक वीडियो में शंघाई के फुडन यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्कूल का गाना गाने के लिए इकट्ठा किया गया था। यह गाना 'अकादमिक स्वतंत्रता और विचार की स्वतंत्रता' को लेकर था। दरअसल, छात्रों ने सरकार के निर्णय के विरोध स्वरूप यह कदम उठाया था। 

शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार देर रात फुडन के चार्टर में बदलाव की घोषणा की थी और सोशल मीडिया पर जमकर बवाल देखा गया था। हालांकि बाद में चीन ने पोस्ट को सेंसर कर दिया था। साथ ही साथ कहा जा रहा है कि 'विचार की स्वतंत्रता' के संदर्भ को हटाने के साथ-साथ नए संस्करण सम्मिलित किया गया है।

बताया गया है कि चीन सरकार का यह निर्णय स्कूल के संकाय और शिक्षकों को 'मुख्य समाजवादी मूल्यों' का पालन करने के लिए बाध्य करता है और संस्था के लिए "सौहार्दपूर्ण" वातावरण बनाने के लिए है। मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी चीन में नानजिंग विश्वविद्यालय के चार्टर्स और उत्तर में शानक्सी नॉर्मल यूनिवर्सिटी के समान बदलावों की घोषणा की थी।

शी ने 2012 में पदभार संभाला था और देश पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की पकड़ बढ़ाने और खुद को चारों ओर एक व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए एक अभियान लागू किया था।

Web Title: Fudan University charter cuts freedom of thought, China students protests

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन