फ्रांस ने एस्ट्राजेनेका के टीके को लेकर यूरोपीय संघ के फैसले का स्वागत किया

By भाषा | Published: May 10, 2021 12:47 AM2021-05-10T00:47:33+5:302021-05-10T00:47:33+5:30

France welcomes EU decision regarding AstraZeneca vaccine | फ्रांस ने एस्ट्राजेनेका के टीके को लेकर यूरोपीय संघ के फैसले का स्वागत किया

फ्रांस ने एस्ट्राजेनेका के टीके को लेकर यूरोपीय संघ के फैसले का स्वागत किया

पेरिस, नौ मई (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने एस्ट्राजेनेका के कोविड-रोधी टीके के लिए ऑर्डर को आगे नहीं बढ़ाने के यूरोपीय संघ के फैसले का स्वागत किया।

मैक्रों ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ की नीति वायरस के अलग-अलग स्वरूप को रोकने के संबंध में है....हम देख रहे हैं कि कुछ अन्य टीके ज्यादा प्रभावी हैं।’’

इससे पहले, यूरोपीय संघ के आंतरिक बाजार आयुक्त थियरी ब्रेटन ने फ्रांस के रेडियो ‘फ्रांस इंटर’ से कहा, ‘‘हमने जून के बाद ऑर्डर को आगे नहीं बढ़ाया है। हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।’’

एक दिन पहले ही यूरोपीय संघ ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जतायी थी।

दो सप्ताह पहले, यूरोपीय संघ ने 27 देशों के समूह के साथ अपने अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं कर पाने के लिए एस्ट्राजेनेका के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की थी।

एस्ट्राजेनेका टीके की खुराकों की देरी से आपूर्ति करने पर यूरोप के देशों ने नाराजगी जतायी थी और टीकाकरण अभियान में देरी के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France welcomes EU decision regarding AstraZeneca vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे