फ्रांस में 18 से 25 साल के लोगों को फ्री में मिलेगा कंडोम, जानें सरकार ने क्यों लिया है ऐसा फैसला

By आजाद खान | Published: December 9, 2022 04:29 PM2022-12-09T16:29:13+5:302022-12-09T16:56:55+5:30

सरकार के अपने इस कदम पर बोलते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि “यह गर्भनिरोधक के लिए एक छोटी सी क्रांति है।”

France people of 18 to 25 years will get free condoms know why the govt has taken such decision | फ्रांस में 18 से 25 साल के लोगों को फ्री में मिलेगा कंडोम, जानें सरकार ने क्यों लिया है ऐसा फैसला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने लोगों के स्वास्थ को लेकर एक एलान किया है। राष्ट्रपति ने 18 से 25 साल के लोगों को फ्री में कंडोम मुहैया कराने की बात कही है। ऐसे में सरकार इस कदम से अवांछित गर्भधारण और यौन संचारित रोगों के प्रसार को रोकने की कोशिश करने जा रही है।

पेरिस: फ्रांस में अगले साल से 18 से 25 साल के युवाओं को मुक्त में कंडोम मिलेगा। इस बात का एलान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ( France President Emmanuel Macron) ने किया है। 

फ्रांस के राष्ट्रपति के मुताबिक, देश में अवांछित गर्भधारण और यौन संचारित रोगों के प्रसार के कारण सरकार द्वारा ऐसा फैसला लिया गया है। स्वास्थ अधिकारियों के अनुसार, फ्रांस में 2020-21 में यौन संचारित रोगों में 30 फीसदी की बढ़त देखी गई है। ऐसे में इन सब पर को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। 

फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा

गुरुवार को इस पर बोलते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि वे अलगे साल से देश के हर दवा दुकान पर फ्री में कंडोम सप्लाई करने की योजना बना रहे है। उनके अनुसार, सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित है, ऐसे में वह 25 साल से कम उम्र वाली लड़कियों में में अवांछित गर्भधारण को कंट्रोल करने के लिए इस तरीके की पहल कर रही है। 

आपको बता दें कि फ्रांस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा पहले से ही लोगों को कंडोम दिया जाता है। सरकार अपने इस कदम से उन 18 साल से कम उम्र वाले लड़कियों को भी फायदा पहुंचाना चाहती है जो पैसों की कमी के कारण गर्भनिरोधक का खर्च नहीं उठा पाती है। 

सेक्स एजुकेशन में हम नहीं है अच्छे- फ्रांस के राष्ट्रपति

दरअसल, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पश्चिमी फ्रांस के एक शहर फॉन्टेन-ले-कॉम्प्टे में युवाओं से रूबरू हो रहे थे। वे एक सेमिनार में उनसे स्वास्थ्य को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। सरकार के इस कदम पर बोलते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, “यह गर्भनिरोधक के लिए एक छोटी सी क्रांति है।”

यही नहीं उनका मानना है कि कंडोम न केवल अवांछित गर्भधारण को रोकने में मदद करेगी बल्कि इससे एड्स जैसी खतरनाक बीमारियों को भी रोका जा सकेगा। इस सेमिनार में उन्होंने सेक्स एजुकेशन पर भी बोला है और कहा है कि हम सेक्स एजुकेशन में ज्यादा अच्छे नहीं है। 

उनके अनुसार, हमें इस क्षेत्र में अभी और जानकारी लेनी की जरूरत है। सेक्स एजुकेशन को लेकर थ्योरी कुछ और है और सच्चाई कुछ और, दोनों में कोई मेल नहीं है। आपको बता दें कि 1 जनवरी, 2023 से लोगों को सरकार द्वारा फ्री में कंडोम दिया जाएगा। 

Web Title: France people of 18 to 25 years will get free condoms know why the govt has taken such decision

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे