ओमीक्रोन के 8 संदिग्ध मामलों की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहा है फ्रांस

By भाषा | Updated: November 29, 2021 15:51 IST2021-11-29T15:51:53+5:302021-11-29T15:51:53+5:30

France awaits confirmation of 8 suspected cases of Omicron | ओमीक्रोन के 8 संदिग्ध मामलों की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहा है फ्रांस

ओमीक्रोन के 8 संदिग्ध मामलों की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहा है फ्रांस

पेरिस, 29 नवंबर (एपी) फ्रांस के अधिकारी कोरोना वायरस के नए स्वरूप के आठ संदिग्ध मामलों की प्रयोगशाला पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। ये संदिग्ध मरीज वे लोग हैं, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी।

पहले से ही किए गए परीक्षण में इस बात के पुख्ता संकेत मिले थे कि ये यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित तो थे, लेकिन पिछले किसी भी स्वरूप से नहीं।

अनुवर्ती आनुवंशिक परीक्षण यह पता करने के लिए किया जा रहा है कि क्या वे नए ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात को कहा कि नतीजे आने में कई दिन लग सकते हैं.

यदि पुष्टि होती है, तो ये फ्रांस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के पहले ज्ञात मामले होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France awaits confirmation of 8 suspected cases of Omicron

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे