पाकिस्तान में शादी की पहली रात चार लुटेरों ने पति के सामने नवविवाहिता से किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:41 IST2021-05-27T20:44:45+5:302021-05-27T21:41:54+5:30

पाकिस्तान के पंजाब में एक नवविवाहित से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लुटेरे पुलिस की वर्दी में घर में घुसे थे।

Four robbers gang-raped newly married woman in Pakistan | पाकिस्तान में शादी की पहली रात चार लुटेरों ने पति के सामने नवविवाहिता से किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

पाकिस्तान में नवविवाहिता से गैंगरेप (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में पति के सामने 22 वर्षीय नवविवाहिता से चार बदमाशों ने किया सामूहिक बलात्कारपुलिस की वर्दी पहने चार लुटेरे घर में घुस थे, इसके बाद परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया थापुलिस के अनुसार लुटेरों ने दुल्हन से पांच तोला (58.3 ग्राम) सोना और 1,25,000 रुपये भी लूट लिए हैं

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जोड़े की शादी की पहली रात को पुलिस की वर्दी पहने चार लुटेरों ने पति के सामने ही 22 वर्षीय नवविवाहिता से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।

पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से कहा कि घटना बुधवार को घटी जब दूल्हे मोहम्मद लतीफ की बारात लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में शुजा के मोचीपुरा स्थित उसके आवास पर दुल्हन के साथ पहुंची।

पुलिस ने बताया कि बाद में पुलिस की वर्दी पहने चार लुटेरे घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर दुल्हन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की वर्दी पहने चार लुटेरे बुधवार तड़के घुस आए। उन्होंने परिवार को बंधक बना लिया और दंपती के कमरे में घुस गए जहां उन्होंने दुल्हन के साथ उसके पति के सामने सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने दंपती को प्रताड़ित भी किया।’’

लुटेरों ने दुल्हन से पांच तोला (58.3 ग्राम) सोना और 1,25,000 रुपये लूट लिए। पुलिस ने कहा कि बाद में दंपती को अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई।

दुल्हन की हालत स्थिर बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुर्रम अली शाह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। शाह ने कहा, ‘‘फोरेंसिक रिपोर्ट से जांच की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या संदिग्ध कट्टर अपराधी थे या उन्होंने किसी निजी दुश्मनी के कारण इस परिवार को निशाना बनाया।

पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने पुलिस अधिकारियों को दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है।

Web Title: Four robbers gang-raped newly married woman in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे