म्यांमा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में गोली लगने से चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 14, 2021 19:36 IST2021-03-14T19:36:22+5:302021-03-14T19:36:22+5:30

Four people killed in security forces firing in Myanmar | म्यांमा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में गोली लगने से चार लोगों की मौत

म्यांमा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में गोली लगने से चार लोगों की मौत

यंगून, 14 मार्च (एपी) म्यांमा में सेना के तख्तापलट करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में गोली लगने से रविवार को चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया के अनुसार म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून में दो लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक व्यक्ति के सिर में, जबकि दूसरे व्यक्ति को पेट में गोली लगी थी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार ह्पाकांत शहर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले में सिर में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई।

गौरतलब है कि सेना द्वारा एक फरवरी को आंग सान सू ची की सरकार का तख्तापलट करने के बाद से देश में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people killed in security forces firing in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे