अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम धमाके में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:50 IST2021-05-29T19:50:31+5:302021-05-29T19:50:31+5:30

Four killed in roadside bomb blast in Afghanistan | अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम धमाके में चार लोगों की मौत

अफगानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम धमाके में चार लोगों की मौत

काबुल, 29 मई (एपी) अफगानिस्तान के कपीसा प्रांत में शनिवार को विश्वविद्यालय के व्याख्याताओं और छात्रों को ले जा रही मिनी वैन के सड़क किनारे हुए बम धमाके की चपेट में आने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने कहा कि समूह को अल-बिरूनी विश्वविद्यालय ले जाते समय वैन को निशाना बनाया गया।

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता शाइक शोरेश ने कहा कि बम में रिमोट कंट्रोल से धमाका किया गया।

किसी ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।

कपीसा प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख अब्दुल कासिम संगीन ने कहा कि शनिवार को मिनीवैन पर हुए हमले में मरने वालों में डॉक्टर भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed in roadside bomb blast in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे