अफगानिस्तानः कंधार में रॉकेट विस्फोट, 4 बच्चों की मौत; पिछले 10 दिनों में तीसरा विस्फोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2022 01:53 PM2022-03-19T13:53:16+5:302022-03-19T14:05:46+5:30

खामा प्रेस ने शुक्रवार सुबह कहा कि दक्षिणपूर्वी कंधार प्रांत के प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि सूबे के शा वलीकोट जिले में एक रॉकेट विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई। 

Four children killed in blast in Afghanistan's Kandahar Third eruption in last 10 days | अफगानिस्तानः कंधार में रॉकेट विस्फोट, 4 बच्चों की मौत; पिछले 10 दिनों में तीसरा विस्फोट

अफगानिस्तानः कंधार में रॉकेट विस्फोट, 4 बच्चों की मौत; पिछले 10 दिनों में तीसरा विस्फोट

Highlights ये हादसा अफगानिस्ता के दक्षिणपूर्वी कंधार प्रांत के शा वलीकोट जिले में हुआविस्फोट में चार नाबालिगों की मौत हो गई पिछले 10 दिनों में ये तीसरा विस्फोट हुआ है जिसमें अधिकर बच्चों मारे गए

कंधार: कंधार प्रांत के शा वालीकोट जिले में शुक्रवार को एक रॉकेट विस्फोट में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने ये जानकारी दी। खामा प्रेस ने शुक्रवार सुबह कहा कि दक्षिणपूर्वी कंधार प्रांत के प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि सूबे के शा वलीकोट जिले में एक रॉकेट विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई। प्रांत के पुलिस मुख्यालय ने पुष्टि की और कहा कि यह घटना प्रांत के छठे जिले में हुई।

खामा प्रेस ने मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया कि राकेट के साथ नाबालिगों के खेलने के बाद विस्फोट हुआ। खामा प्रेस ने बताया कि पक्तिया प्रांत के गरदा सेराई जिले में उतरे एक अन्य रॉकेट ने शुक्रवार को दो की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पिछले दस दिनों में तीसरा विस्फोट हो चुके हैं। इन विस्फोटों में  ज्यादातर बच्चे मारे गए और घायल हुए। 

Web Title: Four children killed in blast in Afghanistan's Kandahar Third eruption in last 10 days

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे