RBSE Class 12 Result 2024: आईएएस बनना चाहती हैं तरुणा चौधरी, 12वीं में 99.80% मार्क्स लेकर किया टॉप
By धीरज मिश्रा | Published: May 20, 2024 04:23 PM2024-05-20T16:23:20+5:302024-05-20T16:26:18+5:30
तरुणा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(आरबीएसई) की 12वीं परीक्षा परिणाम में 500 में से 499 अंक लाकर टॉप किया

Photo credit twitter
RBSE Class 12 Result 2024: आईएएस बनने का सपना 8वीं क्लास में ही देख लिया और तय कर लिया अब आगे इसी दिशा में कदम को आगे बढ़ाना है। हालांकि, मेरी बुआ ने मुझे सिविल सर्विस की ओर प्रोत्साहित किया। यह कहना है तरुणा चौधरी का। तरुणा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(आरबीएसई) की 12वीं परीक्षा परिणाम में 500 में से 499 अंक लाकर टॉप किया।
राजस्थान: बाड़मेर के बलदेव नगर निवासी छात्रा तरुणा चौधरी ने 12वीं साइंस में 99.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। pic.twitter.com/8AUVQYBLRd
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 20, 2024
सोशल मीडिया पर तरुणा को बधाई देने वालों का तांता लगा है। अब बधाई तो बनती है न। राजस्थान के बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने जो अपनी लगन मेहनत के साथ साइंस स्ट्रीम में 99.80% मार्क्स हासिल किया है। तरुणा ने बताया कि जब वह 12वीं क्लास में आई तब शिक्षक जो भी पढ़ाते थे, उन्हें बहुत ही ध्यान से पढ़ती थी। कभी नंबर कम आते थे तो शिक्षकों से इस संबंध में बातचीत होती थी कि कैसे नंबर बढ़ाए जाए। इस दौरान मेरे स्कूल के शिक्षकों ने काफी मदद की। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही मैंने यह नंबर हासिल किए हैं।
मेरी पड़ोसी तरुणा चौधरी पुत्री कमला जी व विष्णु भगवान जी लेघा ने 12th विज्ञान वर्ग में 99.80 % बना कर अपना व मरूधरा का मान सम्मान बढ़ाया! हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ 💐💐#थार_की_बेटियाँpic.twitter.com/n8IPBkhQA8
— Ruma Devi (@DrRumaDevi) May 20, 2024
तरुणा ने कहा कि सफल होने के लिए जरूरी है कि आप अपने शिक्षकों की बात को माने, वो पढ़ाई से संबंधित जो कुछ भी टिप्स दे रहे हैं, उन्हें फॉलो करे। शिक्षकों के टिप्स काफी कारगर साबित होते हैं। इधर, तरुणा की इस सफलता में परिवार में खुशी की लहर है। परिवार में रिश्तेदारों के लगातार फोन बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
12th साइंस रिजल्ट मे तरुणा चौधरी ने पूरे राजस्थान मे द्वितीय नंबर पर रही (99.80%) 499/500 बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Ranu Vishwakarma (@RanaramCKD) May 20, 2024
थार रेगिस्तान की बेटी ने रचा इतिहास 🎉pic.twitter.com/oWEsF4Hs22
अंग्रेजी में 100 में से इतने मिले अंक
तरुणा की मार्कशीट के अनुसार, उन्होंने अंग्रेजी में 100 में 99 अंक हासिल किए। तरुणा एक अंक से रह गई नहीं तो 100 में 100 अंक होते। उन्होंने हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में 100 में से पूरे 100 अंक हासिल किए हैं।
राजस्थान बाड़मेर की टॉपर तरुणा चौधरी को आया बायतू विधायक हरीश चौधरी का फ़ोन
— Raghuveer Singh Rajpurohit 🇮🇳 (@RvSingh_IND) May 20, 2024
पुस्तक देने की कही बात !@Barmer_Harish#शिक्षा_ही_संकल्प#थार_की_प्रतिभाpic.twitter.com/nC3sfG0TSD
मालूम हो कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सोमवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। साइंस स्ट्रीम में 97.33 फीसदी छात्र पास हुए। कॉमर्स स्ट्रीम से 98.95 फीसदी छात्र पास हुए। वहीं, मानविकी स्ट्रीम से 96.88 फीसदी छात्र पास हुए। 367409 छात्रों की पहली, 168222 को दूसरी 16039 छात्रों की तीसरी डिविजन मिली है।