लाइव न्यूज़ :

बाफ्टा 2021 में ‘नोमैडलैंड’ के नाम चार पुरस्कार, एंथनी हॉपकिन्स सर्वश्रेष्ठ कलाकार

By भाषा | Updated: April 12, 2021 16:45 IST

Open in App

लंदन, 12 अप्रैल निर्देशक क्लो झाओ की फिल्म “नोमैडलैंड” सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत चार बड़े पुरस्कार जीतकर 74वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स (बाफ्टा) में शीर्ष पर रही।

फिल्म की मुख्य कलाकार फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता जबकि सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार झाओ ने अपने नाम किया। फिल्म सिनेमेटोग्राफी श्रेणी में भी विजेता रही।

बाफ्टा में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीतने वाले पहली नस्ली महिला झाओ ने यह पुरस्कार खानाबदोश समुदाय को समर्पित किया जिन्होंने उनकी टीम को अपने जीवन को समझने देने के लिए उदारता से मौका दिया।

निर्देशक ने इस अवसर पर दिए भाषण में कहा, “उन्होंने अपने सपनों, संघर्षों और सम्मान के प्रति अपनी गहरी समझ को हमारे साथ साझा किया। यह दिखाने के लिए शुक्रिया कि बढ़ती उम्र जीवन का एक खूबसूरत हिस्सा है, एक ऐसा सफर जिसका हम सबको आनंद उठाना चाहिए। हम अपने बुजुर्गों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं यह एक समाज के तौर पर हम कैसे हैं और हमें क्या बेहतर करने की जरूरत है, यह दिखाता है।”

बाफ्टा में फिल्म को मिले इन पुरस्कारों के बाद इस माह के अंत में होने जा रहे ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भी इसके अव्वल दावेदार होने की संभावना काफी बढ़ गई है।

मैकडोरमेंड ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से नहीं जुड़ पाईं लेकिन उन्होंने लिखित संदेश में बाफ्टा का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा, “प्यारे ब्रिटेन वासियों, धन्यवाद। मैं ‘नोमैडलैंड’ की टीम की तरफ से यह सम्मान स्वीकार करती हूं। हम आपको सलाम करते हैं।”

एंथनी हॉपकिन्स अभिनीत “द फादर” के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अनुभवी अभिनेता का पुरस्कार मिला। इसी श्रेणी में भारत के आदर्श गौरव को ‘‘द व्हाइट टाइगर’’ में उनकी भूमिका के लिए नामित किया गया था।

‘द फादर’ को रूपांतरित पटकथा के लिए भी बाफ्टा दिया गया।

सहायक अभिनेत्री श्रेणी में, पुरस्कार दक्षिण कोरिया की दिग्गज अदाकार यूह जंग योन को ‘‘मिनारी” में नानी की भूमिका निभाने के लिए मिला जबकि डैनियल कलूया को “जूडास एंड द ब्लैक मसीहा” में भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।

एमरेल्ड फेनेल की “मी टू” ड्रामा “प्रॉमिसिंग यंग वूमेन” को समारोह में सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म घोषित किया गया। नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म “द क्राउन” में कैमिला पार्कर बाउल्स की भूमिका निभाने वाली फेनेल को पटकथा श्रेणी में भी पुरस्कार हासिल हुआ।

किसी ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता की पहली बेहतरीन फिल्म का पुरस्कार रेमी वीक्स की ‘‘हिज़ हाउस” को गया।

थॉमस विंटरबर्ग की “अनदर राउंड” को अंग्रेजी भाषा में नहीं बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।

वहीं वृत्तचित्र श्रेणी में “माय ऑक्टोपस टीचर” ने बाफ्टा पुरस्कार अपने नाम किया।

एनिमेटेड फिल्म के लिए बाफ्टा पीटे डॉक्टर डाना मुर्रे की “सोल” को मिला। फिल्म को दूसरा पुरस्कार ‘ऑरिजनल स्कोर श्रेणी’ में मिला।

एडिटिंग और साउंड श्रेणी में रिज अहमद अभिनीत “साउंड ऑफ मेटल” ने दो पुरस्कार अपने नाम किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वराष्ट्रपति जरदारी के बाद एक और खुलासा?, भारत ने 10 मई की सुबह नूर खान वायुसेना अड्डे पर हमला किया था?, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने किया कबूल

विश्वभारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान “बंकर में छिपने” की सलाह दी गई थी?, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का खुलासा

क्रिकेट10000 रन बनाने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी खिलाड़ी मंधाना, देखिए लिस्ट

विश्वशरीफ उस्मान हादी की हत्या, फरार 2 संदिग्ध फैसल और आलमगीर?, पुलिस का दावा- भारत के मेघालय में घुसे?, बीएसएफ ने कहा- निराधार और भ्रामक

क्रिकेट80 सिक्स के साथ नंबर-1 मंधाना?, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय महिला टीम के लिए सबसे अधिक छक्के, देखिए

विश्व अधिक खबरें

विश्वबांग्लादेश चुनाव 2026ः एनसीपी के 30 नेताओं का विरोध और 2 ने दिया इस्तीफा, जमात-ए-इस्लामी के साथ गठजोड़ पर विरोध

विश्वNepal polls: काठमांडू महानगरपालिका के महापौर बालेंद्र शाह होंगे प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार?, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की ओर से लड़ेंगे चुनाव, 5 मार्च को इलेक्शन

विश्वबांग्लादेश में रॉक गायक जेम्स के संगीत समारोह पर ईंट-पत्थर से हमला, 25 छात्र घायल, वीडियो

विश्वSyria: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 8 लोगों की मौत; 18 घायल

विश्वBangladesh unrest: सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट में भीड़ का हमला, लोगों पर फेंके गए ईंट-पत्थर; 10 से ज्यादा लोग घायल