अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को तोहफे में मिली 5800 अमेरिकी डॉलर की जापानी व्हिस्की का पता नहीं, मंत्रालय हैरान, जांच शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2021 16:44 IST2021-08-07T16:42:22+5:302021-08-07T16:44:29+5:30

दस्तावेजों में कहा गया कि जापान सरकार ने पोम्पिओ को 2019 में यह व्हिस्की तोहफे में दी थी। विभाग ने यह पता लगने पर असामान्य कदम उठाया कि व्हिस्की की बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही।

Former US Secretary of State Mike Pompeo know Japanese whiskey worth 5800 US dollars gift ministry shocked investigation started | अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को तोहफे में मिली 5800 अमेरिकी डॉलर की जापानी व्हिस्की का पता नहीं, मंत्रालय हैरान, जांच शुरू

अमेरिकी अधिकारी 390 डॉलर से कम कीमत के तोहफे रख सकते हैं।

Highlightsइस महंगी शराब का क्या हुआ यह पता लगाने की लिए जांच शुरू की गई है।न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक बीते दो दशकों में ऐसी जांचों का कोई उल्लेख नहीं मिलता है। पोम्पिओ ने खुद यह व्हिस्की प्राप्त की थी या किसी कर्मी ने इसे स्वीकार किया था।

वाशिंगटनः मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को तोहफे में मिली 5,800 अमेरिकी डॉलर की जापानी व्हिस्की का पता नहीं चलने से अमेरिकी विदेश मंत्रालय हैरान है और इस महंगी शराब का क्या हुआ यह पता लगाने की लिए जांच शुरू की गई है।

सीएनएन ने एक संघीय रजिस्टर में विदेश विभाग की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग बोतल का पता लगा रहा है। दस्तावेजों में कहा गया कि जापान सरकार ने पोम्पिओ को 2019 में यह व्हिस्की तोहफे में दी थी। विभाग ने यह पता लगने पर असामान्य कदम उठाया कि व्हिस्की की बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक बीते दो दशकों में ऐसी जांचों का कोई उल्लेख नहीं मिलता है। विदेश मंत्रालय की टिप्पणी के मुताबिक, “विभाग इस मामले को देख रहा है और एक जांच चल रही है।” यह हालांकि स्पष्ट नहीं है कि पोम्पिओ ने खुद यह व्हिस्की प्राप्त की थी या किसी कर्मी ने इसे स्वीकार किया था।

पोम्पिओ ने कहा कि उन्होंने कभी व्हिस्की की कोई बोतल प्राप्त नही की और उन्हें इसकी “कोई जानकारी नहीं’’ की यह गायब है, न ही यह पता है कि तोह्फे का क्या हुआ। फॉक्स न्यूज पर पेश हुए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि इसे कभी छुआ नहीं गया था। यह कभी मुझतक नहीं पहुंची। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि विदेश विभाग ने यह चीजें कैसे खो दीं, यद्यपि अपने कार्यकाल के दौरान मैंने विदेश विभाग में काफी अक्षमताएं देखी थीं।”

उन्होंने कहा, “अगर वह डाइट कोक की पेटी होती तो उसे पूरा गटक जाता।” पोम्पिओ के वकील वीलियम बुर्क ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि पूर्व विदेश मंत्री को “व्हिस्की की बोतल प्राप्त करने की कोई याद नहीं है और न ही इस बात की कोई जानकारी है कि उसका क्या हुआ?”

अमेरिकी अधिकारी 390 डॉलर से कम कीमत के तोहफे रख सकते हैं। अधिकारी हालांकि इससे ज्यादा कीमत के तोहफे रखना चाहते हैं तो उन्हें उसे खरीदना होता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्पणी में कहा गया कि बोतल का मूल्यांकन 5,800 अमेरिकी डॉलर किया गया था। विदेशी सरकारों और नेताओं द्वारा वरिष्ठ अमेरिकी पदाधिकारियों को दिए गए उपहारों के विदेश विभाग के वार्षिक लेखांकन में व्हिस्की की मामला सामने आया। 

Web Title: Former US Secretary of State Mike Pompeo know Japanese whiskey worth 5800 US dollars gift ministry shocked investigation started

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे