पूर्व राष्ट्रपति बुश ने प्रिंस फिलिप की प्रतिबद्धता की सराहना की

By भाषा | Updated: April 9, 2021 19:58 IST2021-04-09T19:58:31+5:302021-04-09T19:58:31+5:30

Former President Bush praised Prince Philip's commitment | पूर्व राष्ट्रपति बुश ने प्रिंस फिलिप की प्रतिबद्धता की सराहना की

पूर्व राष्ट्रपति बुश ने प्रिंस फिलिप की प्रतिबद्धता की सराहना की

डल्ला, नौ अप्रैल (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने प्रिंस फिलिप की दूसरों की मदद के लिए कार्य करने की खातिर प्रशंसा की है। बुश और उनकी पत्नी लॉरा की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

फिलिप का 99 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया।

बुश ने कहा, ‘‘उन्होंने ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व पूरी गरिमा के साथ किया और देश को काफी मजबूत किया तथा संप्रभुता का समर्थन किया। लॉरा और मैं सौभाग्यशाली हैं कि उनके आकर्षक संगत का अवसर मिला और हम जानते हैं कि हम उन्हें कितना याद करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और फिलिप परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति संवेदना जताते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former President Bush praised Prince Philip's commitment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे