आर्थिक संकट को लेकर श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने अपनी सरकार को कोसा, मदद के लिए भारत का जताया अभार

By रुस्तम राणा | Published: April 10, 2022 02:16 PM2022-04-10T14:16:44+5:302022-04-10T14:22:26+5:30

रानिल विक्रमसिंघे ने कहा, मुझे लगता है कि भारत ने सबसे ज्यादा मदद की है और वे अभी भी गैर-वित्तीय तरीकों से मदद कर रहे हैं। इसलिए, हमें उनका आभारी होना चाहिए।

Former PM Wickremesinghe alleges 'incompetent' Gotabaya govt plunged Sri Lanka into economic crisis | आर्थिक संकट को लेकर श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने अपनी सरकार को कोसा, मदद के लिए भारत का जताया अभार

आर्थिक संकट को लेकर श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने अपनी सरकार को कोसा, मदद के लिए भारत का जताया अभार

Highlightsकहा- जब हम 2019 में गए तो श्रीलंका के पास प्राथमिक बजट सरप्लस था गोटाबाया सरकार को कोसते हुए कहा- सरकार ने आर्थिक मुद्दों की अनदेखी की

कोलंबो: आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने रविवार को अपने देश की सरकार को कोसा है। उन्होंने गोटाबाया सरकार को अक्षम बताया है और श्रीलंका की मदद के लिए भारत का आभार जताया है। उन्होंने मीडिया एजेंसी एएनआई के हवाले से यह कहा है कि मुझे लगता है कि भारत ने सबसे ज्यादा मदद की है और वे अभी भी गैर-वित्तीय तरीकों से मदद कर रहे हैं। इसलिए, हमें उनका आभारी होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट ने राजनीतिक संकट को जन्म दिया है। जो हो रहा है वह देश के लिए आपदा है। 2 साल तक सरकार ने आर्थिक मुद्दों की अनदेखी की। अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, जब हम 2019 में गए, तो प्राथमिक बजट पर सरप्लस था और कर्ज चुकाने के लिए पैसा था।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि सरकार के पास इतने संसाधन हैं और अब वे बिल का भुगतान करने के लिए प्रमुख निर्यात कंपनियों से पैसे उधार ले रहे हैं। ईंधन के लिए भारत की क्रेडिट लाइन मई के दूसरे सप्ताह तक समाप्त हो जाएगी और फिर हम गंभीर संकट में पड़ने वाले हैं। 

रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कोलंबो में इस सरकार के तहत कोई भारी चीनी निवेश नहीं। उन्होंने निवेश की मांग की है लेकिन निवेश नहीं आया है। मुझे लगता है कि ऋणों के भुगतान के पुनर्निर्धारण के बारे में चर्चा चल रही है। उन्हें चीनी सरकार से बात करनी चाहिए। दरअसल श्रीलंका पर चीन का भारी कर्जा है। 

Web Title: Former PM Wickremesinghe alleges 'incompetent' Gotabaya govt plunged Sri Lanka into economic crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे