पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ी, डॉक्टरों ने हृदय संबंधी दवाएं की बंद

By भाषा | Published: October 29, 2019 06:03 AM2019-10-29T06:03:33+5:302019-10-29T06:03:33+5:30

नवाज शरीफ को सोमवार रात को उनके प्लेटलेट्स घटकर 2000 तक आ जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक निकाय की हिरासत से सर्विसेज अस्तपाल ले जाया गया। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ को शनिवार को लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान एंजाइना एटैक (हृदय में जकड़न) आया था।

Former Pakistan PM Nawaz Sharif's health deteriorates, doctors stop heart medication says Report | पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ी, डॉक्टरों ने हृदय संबंधी दवाएं की बंद

File Photo

Highlightsपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत बहुत बिगड़ गयी है और रक्त में प्लेटलेट्स काफी घट जाने के कारण डॉक्टरों को उनकी हृदय संबंधी दवाइयां बंद करनी पड़ी है।पाकिस्तान मुस्लिम लीग ‘नवाज’ के सुप्रीमो का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उनके गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का हवाला देते हुए उन्हें छुट्टी देने से मना कर दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत बहुत बिगड़ गयी है और रक्त में प्लेटलेट्स काफी घट जाने के कारण डॉक्टरों को उनकी हृदय संबंधी दवाइयां बंद करनी पड़ी है। रविवार को आयी नयी परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार 69 वर्षीय शरीफ के प्लेटलेट्स एक ही दिन में 45,000 से घटकर 25,000 रह गये हैं।

शरीफ को सोमवार रात को उनके प्लेटलेट्स घटकर 2000 तक आ जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक निकाय की हिरासत से सर्विसेज अस्तपाल ले जाया गया। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ को शनिवार को लाहौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान एंजाइना एटैक (हृदय में जकड़न) आया था।

एंजाइना में हृदय में रक्त का प्रवाह घट जाने के कारण छाती में दर्द होता है। जियो न्यूज की खबर है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग ‘नवाज’ के सुप्रीमो का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उनके गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का हवाला देते हुए उन्हें छुट्टी देने से मना कर दिया है।

विशेष मेडिकल बोर्ड के अनुसार पहले आये दिल के मामूली दौरे के बाद शरीफ को हृदय संबंधी रोग के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं उनके कारण उनके प्लेटलेट्स काफी कम हो गये। बोर्ड के अध्यक्ष महमूद अयाज ने कहा, ‘‘ प्लेटलेट्स की संख्या घट गयी है लेकिन आशा है कि वह बढेंगी क्योंकि बोर्ड ने नवाज को हेपारिन देना बंद कर दिया है।’’

अयाज ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा, ‘‘ नवाज के रिश्तेदारों ने उनके इलाज पर संतुष्टि व्यक्त की है और उनके हिसाब से उनका इलाज सर्विसेज अस्पताल में जारी रहेगा। लेकिन यदि उनका परिवार यहां से अन्यत्र ले जाना चाहता है तो मेडिकल बोर्ड निर्णय लेगा।’’ 

Web Title: Former Pakistan PM Nawaz Sharif's health deteriorates, doctors stop heart medication says Report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे