जापान के पीएम आबे से मिले प्रधानमंत्री मोदी, साझा हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
By भाषा | Updated: June 27, 2019 13:00 IST2019-06-27T13:00:37+5:302019-06-27T13:00:37+5:30
प्रधानमंत्री ने आबे और जापान के नागरिकों को रीवा युग की शुरुआत के लिये बधाई दी। रीवा नये युग के लिये इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। यह दो अक्षरों "री" और "वा" से मिलकर बना है, जिसमें री का अर्थ है "आदेश" या "शुभ" अथवा "अच्छा" और वा का अर्थ होता है "भाईचारा"।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के अपने समकक्ष शिंजो आबे से बृहस्पतिवार को मुलाकात कर साझा हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जापान में रीवा युग की शुरुआत के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है।
Foreign Secretary Vijay Gokhale on PM Modi-Japan PM Shinzo Abe meet: There was a brief discussion on Mumbai-Ahmedabad high speed railway as well as the convention centre in Varanasi. Both leaders held review of progress in this regard. pic.twitter.com/rb2B1Yupx6
— ANI (@ANI) June 27, 2019
प्रधानमंत्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अक्टूबर में सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक समारोह में हिस्सा लेंगे। मोदी ने अपने साथ जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत के लिये आबे का शुक्रिया अदा किया।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi meets Japan Prime Minister Shinzo Abe on the sidelines of the #G20Summit in Osaka, Japan. pic.twitter.com/grd7Ews0Je
— ANI (@ANI) June 27, 2019
उन्होंने जी-20 के अध्यक्ष के रूप में जापान के नेतृत्व की भी प्रशंसा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। साझा हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
PM Narendra Modi to Japan PM Shinzo Abe: Thank you once again for the congratulations, you were the first friend of India who congratulated me, on phone. I also express my gratitude for the warm welcome you and Japan Government have accorded to us. pic.twitter.com/ZYrXog7ltR
— ANI (@ANI) June 27, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस साल वार्षिक सम्मेलन के लिये प्रधानमंत्री आबे के भारत दौरे को लेकर उत्सुक हैं।" प्रधानमंत्री ने आबे और जापान के नागरिकों को रीवा युग की शुरुआत के लिये बधाई दी। रीवा नये युग के लिये इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। यह दो अक्षरों "री" और "वा" से मिलकर बना है, जिसमें री का अर्थ है "आदेश" या "शुभ" अथवा "अच्छा" और वा का अर्थ होता है "भाईचारा"।
जापान में भारतीय समुदाय ने किया मोदी का गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये यहां पहुंचने पर जापान में भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने ट्वीट किया, “जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ओसाका पहुंचा। शानदार स्वागत के लिये भारतीय समुदाय का शुक्रगुजार हूं।”
Reached Osaka to join the #G20 Summit.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2019
Grateful to the dynamic Indian community for the warm welcome! pic.twitter.com/BrPkl9VJqJ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह छठा जी-20 शिखर सम्मेलन है। जापान के ओसाका शहर में 28-29 जून को इस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “ओसाका के होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय के उत्साही एवं गौरवान्वित युवा सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया।”