विदेश सचिव श्रृंगला ने संरा प्रमुख गुतारेस से मुलाकात की

By भाषा | Updated: July 16, 2021 01:14 IST2021-07-16T01:14:27+5:302021-07-16T01:14:27+5:30

Foreign Secretary Shringla meets with UN chief Guterres | विदेश सचिव श्रृंगला ने संरा प्रमुख गुतारेस से मुलाकात की

विदेश सचिव श्रृंगला ने संरा प्रमुख गुतारेस से मुलाकात की

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 15 जुलाई भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की और दोनों ने अफगानिस्तान और म्यांमा सहित क्षेत्रीय हालात, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा परिषद में सुधार और दुनियाभर में कोविड-19 की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

इस महीने फ्रांस की अध्यक्षता में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए श्रृंगला 14-16 जुलाई तक न्यूयॉर्क की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

उनकी यात्रा तब हो रही है जब भारत अगस्त महीने के लिए शक्तिशाली 15- सदस्यीय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने की तैयारी कर रहा है।

उन्होंने बृहस्पतिवार दोपहर संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की और उन्हें विश्व संगठन के प्रमुख के रूप में एक और कार्यकाल के लिए उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी।

विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, “विदेश सचिव ने अगस्त में भारत की अध्यक्षता के दौरान सुरक्षा परिषद के लिए उसकी प्राथमिकताओं के बारे में महासचिव को जानकारी दी, जिनमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मुकाबला शामिल हैं।”

उसमें बताया गया है, “अन्य बातों के साथ-साथ, अफगानिस्तान और म्यांमा सहित क्षेत्रीय हालात, जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और दुनिया भर में कोविड-19 की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुतारेस ने कोविड-19 महामारी की हालिया लहर के खिलाफ भारत सरकार और लोगों के प्रयासों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। इससे पहले दिन में, श्रृंगला ने "लीबिया की स्थिति" पर उच्च स्तरीय सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में भाग लिया।

सुरक्षा परिषद की की उच्च स्तरीय बैठक से इतर श्रृंगला ने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले द्रियान से भी मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Shringla meets with UN chief Guterres

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे