विदेश सचिव श्रृंगला ने यूएसआईएसपीएफ सदस्यों को संबोधित किया
By भाषा | Updated: September 4, 2021 01:39 IST2021-09-04T01:39:00+5:302021-09-04T01:39:00+5:30

विदेश सचिव श्रृंगला ने यूएसआईएसपीएफ सदस्यों को संबोधित किया
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने उद्योग जगत के नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों पर चर्चा की। श्रृंगला ने भारत में कोविड-19 की घातक दूसरी लहर के दौरान अमेरिकी कारोबार समुदाय को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। श्रृंगला के साथ अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी यूएसआईएसपीएफ द्वारा आयोजित व्यापार गोलमेज सम्मेलन में मौजूद थे। यूएसआईएसपीएफ भारत केंद्रित व्यापार पैरोकार समूह है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।