अफगानिस्तान में कोयले की खान ढहने से पांच खनिकों की मौत, चार लापता
By भाषा | Updated: April 13, 2021 19:14 IST2021-04-13T19:14:18+5:302021-04-13T19:14:18+5:30

अफगानिस्तान में कोयले की खान ढहने से पांच खनिकों की मौत, चार लापता
काबुल, 13 अप्रैल (एपी) उत्तरी अफगानिस्तान में मंगलवार को एक अस्थायी कोयला खदान के ढह जाने से पांच खनिकों की मौत हो गई और चार लोग लापता हो गए। प्रांतीय सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तरी बागलान प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता जावेद बशारत ने कहा कि नाहरीन जिले के घटना स्थल पर बचाव दल मौजूद है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में कोयला खदानों के ढहने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। देश में खनन के आधुनिक तरीके नहीं हैं और दूरदराज के क्षेत्रों में स्थानीय मजदूर पारंपरिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। इससे उनके जीवन पर भी खतरा रहता है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, अफगानिस्तान में तेल, गैस, लिथियम और अन्य दुर्लभ धातुओं और खनिजों का बड़ा भंडार है, जो खरबों डॉलर का हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में असुरक्षा और हिंसा के कारण उनमें से अधिकतर का खनन नहीं हो सका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।