नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया

By भाषा | Updated: January 18, 2021 19:29 IST2021-01-18T19:29:59+5:302021-01-18T19:29:59+5:30

First case of infection with new form of corona virus in Nepal | नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया

नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 18 जनवरी नेपाल में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। वायरस का यह नया स्वरूप (स्ट्रेन) पिछले महीने ब्रिटेन में मिला था। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डल्ब्यूएचओ) हांगकांग के केंद्र से संपर्क कर रहा है जहां पर ब्रिटेन से तीन हफ्ते पहले लौटे तीन लोगों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था और सभी के वायरस के नए प्रकार से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बयान के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे किसी भी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जोगेश्वर गौतम ने बताया, ‘‘हमने ब्रिटेन से लौटे और वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित तीनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया है।’’

इस बीच, नेपाल में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,644 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of infection with new form of corona virus in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे