वित्तमंत्री सुनक ने कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध में ढील के लिए प्रधानमंत्री जॉनसन को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: August 1, 2021 18:09 IST2021-08-01T18:09:05+5:302021-08-01T18:09:05+5:30

Finance Minister Sunak writes to Prime Minister Johnson for easing travel restrictions related to Kovid-19 | वित्तमंत्री सुनक ने कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध में ढील के लिए प्रधानमंत्री जॉनसन को पत्र लिखा

वित्तमंत्री सुनक ने कोविड-19 संबंधी यात्रा प्रतिबंध में ढील के लिए प्रधानमंत्री जॉनसन को पत्र लिखा

(अदिति खन्ना)

लंदन, एक अगस्त ब्रिटेन के राजकोष चांसलर (वित्तमंत्री) ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखकर कोविड-19 की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंधों में तत्काल ढील देने का अनुरोध किया है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया ज सके।

‘द संडे टाइम्स’ की खबर के मुताबिक जॉनसन मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के वरिष्ठ मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रिटेन के सीमा नियमों से अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह चेतावनी मंत्रियों की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक से पहले दी है जिसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अद्यतन की गई ट्रैफिक लाइट के रंगों पर आधारित प्रणाली को मंजूरी दी जानी है। इसमें भारत को लाल सूची में रखा गया है जिसका अभिप्राय है कि भारत से यात्रा पर रोक है और वहां से यहां आने वाले ब्रिटेन निवासियों को 10 दिनों तक अनिवार्य रूप से होटल में पृथकवास में रहना होता है। हालांकि, भारतीय समुदाय को उम्मीद है कि अगले हफ्ते की समीक्षा में उन्हें राहत मिलेगी और भारत को नारंगी श्रेणी में कर दिया जाएगा।

जॉनसन को लिखे पत्र की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के हवाले से अखबार ने लिखा, ‘‘ ऋषि ने यात्रा प्रतिबंधों के मामले में समय की मांग की है।’’ खबर के मुताबिक ऋषि ने पत्र में चेतावनी दी है कि ब्रिटेन की सीमा नीति ‘‘ हमारे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले सख्त है’’ और इन पाबंदियों से रोजगार पर बुरा असर पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance Minister Sunak writes to Prime Minister Johnson for easing travel restrictions related to Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे